लोकसभा चुनाव 2019 में दूसरी पर बार प्रचंड जीत को हासिल कर पीएम मोदी ने इतिहास रच दिया है. इस बार के चुनाव में पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट 4.75 लाख मतों के अंतर से जीत लिया है. मतगणना के बाद मोदी ने कुल 6,69,602 मत हासिल किए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 1,93,848 और कांग्रेस के अजय राय को 1,51,800 मत मिले. मोदी को दूसरी बार इस सीट से चुनने वाली जनता ने सबसे अधिक 63.59 प्रतिशत मत दिए. अपनी इस जीत के बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी ( Varanasi) जाएंगे. जीतने के बाद यह पीएम मोदी की पहली यात्रा होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के विश्वास जताने पर उनका आभार व्यक्त करने और प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple ) में पूजा अर्चना करेंगे. वाराणसी पहुंचने के बाद मोदी सड़क मार्ग से पुलिस लाइन से बांसफाटक तक जायेंगे. उनका काफिला शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरेगा. प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किये गये हैं.
Varanasi all decked up as preparations are underway as Prime Minister Narendra Modi visits his parliamentary constituency today. pic.twitter.com/7ommYJHrfD
— ANI UP (@ANINewsUP) May 27, 2019
मोदी जहां जहां से गुजरेंगे वहां सुरक्षा, अर्धसैनिक और विशेष सुरक्षा दल के कर्मी बड़ी संख्या में तैनात किये गये हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की.
यह भी पढ़ें:- गांधीनगर: नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ से पहले पैर छूकर लिया मां का आशीर्वाद
Visuals of security from Varanasi ahead of PM Narendra Modi's visit today. An LED screen has been installed at the entrance of Kashi Vishwanath Temple (pic 4) which will live stream visuals from inside when PM Modi will offer prayers. pic.twitter.com/VObjmcgJ5E
— ANI UP (@ANINewsUP) May 27, 2019
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 2019 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) जीतने के बाद अपने गृह राज्य गुजरात (Gujarat) की पहली यात्रा पर रविवार शाम अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचें. अहमदाबाद में उन्होंने एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया और फिर पार्टी कार्यालय गए और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) से मिलने उनके घर गांधीनगर (Gandhinagar) पहुंचे और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.