लोकसभा चुनाव नतीजे 2019: राजस्थान की इन सीटों पर दिग्गजों की साख दांव पर
कांग्रेस और बीजेपी का चुनाव चिन्ह (File Photo)

Rajasthan Lok Sabha Results 2019: लोकसभा का चुनाव संपन्न होने के बाद आज वोटों की गिनती कुछ ही समय में शुरू हो जायेगी. वोटों की गिनती शुरू होने को लेकर चुनाव आयोग ने पूरी तरफ से अपनी तैयारी कर ली है. जिसके बाद सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती को लेकर शुरूआती रुझान आने शुरू हो जायेंगे. इसी कड़ी में राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए शुरुवाती रुझान वोटों की गिनती शुरू होने के बाद आने लगेंगे. राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में 5 प्रमुख ऐसी सीटें है. जिन सीटों पर आज सबकी निगाहे होगी. आइए जानते है कि राजस्थान की वह पांच प्रमुख सीटें कौन सी है.

1-जोधपुर लोकसभा सीट: लोकसभा के इस चुनाव में सबसे ज्यादा किसी सीट की चर्चा है तो वह है जोधपुर संसदीय सीट. जिस सीट से मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पांच बार सांसद रहे है. अब बीस वर्ष बाद उनके पुत्र वैभव गहलोत इस सीट से चुनाव लड रहे है. वहीं अशोक गहलोत के बेटे को बीजेपी के पूर्व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और वर्तमान सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत टक्कर दे रहे है. यह भी पढ़े: Exit Poll: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत बोले-पहले भी गलत साबित हुए हैं एग्जिट पोल

2-जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट किसी हाई प्रोफाइल से सीटकम नहीं है. इस सीट पर सबकी निगाहें रहने वाली है. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने ओलंपिक में भाग ले चुके वर्तमान सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) को टिकट दिया है. जिनके जीत हार को लेकर सबकी निगाहें रहने वाली है. हालंकि इस सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मदीवार कृष्णा पूनिया (Krishna Poonia ) भी चुनाव मैदान में है.

3-चूरू लोकसभा सीट: राजस्थान की प्रमुख सीटों में चूरू संसदीय सीट की चर्चा भी लोकसभा चुनाव के दौरान खूब थी. यह सीट बीजेपी की गढ़ मानी जाती है. इस सीट से बीजेपी ने वर्त्तमान सांसद राहुल कासवान को टिकट दिया हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के रफीक मंडेलिया (Rafique Mandelia) से है. वर्ष 1991 रामसिंह कासवान ने यहां पहली बार बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लडा था, तब से लेकर अब तक हुए सात चुनाव में छह बार रामसिंह कासवान और सातवीं बार उनके पुत्र राहुल कस्वां ने इस सीट से चुनाव लडा है. जो इस सीट से एक बार राहुल कासवान एक बार फिर से अपनी किसमत आजमा रहे हैं .

4-झालावाड-बारां लोकसभा सीट: राजस्थान के 25 लोकसभा सीटों में झालावाड-बारां लोकसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के के पुत्र व मौजूदा सांसद दुष्यंत सिंह (Dushyant Singh) को फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर खास बात यह है कि अब तक के आठों चुनाव इस परिवार ने जीते भी है. वसुंधरा राजे 1989 में वे पहली बार यहां से सांसद बनी थी. इसके बाद 1999 तक हुए 5 चुनाव में वे ही यहां से जीतती रही. वर्ष 2003 में जब वे सीएम बनी तो यह सीट उनके पुत्र दुष्यंत सिंह को मिल गई और तब से दुष्यंत सिंह यहां से लगातार जीत रहे है. बीजेपी ने इस बार भी दुष्यंत सिंह को मौका दिया है. जो इस बार भी अपनी किस्मत आजमा रहे है. कहें तो इस सीट से वसुंधरा परिवार नौवी बार चुनाव लड़ रहा है.

5-बाडमेर लोकसभा सीट: राजस्थान के प्रमुख सीटों में बाडमेर सीट सबसे चर्चित सीटों में से एक है. इस सीट से बीजेपी से नाराज होकर कांग्रेस में शामिल पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह चुनाव लड़ रहे है. वहीं बीजेपी ने इस सीट से बीजेपी ने बाड़मेर सीट से जाट समुदाय के कैलाश चौधरी (Kailash Chaudhary) को अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में इस सीट पर जहां पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह पर लोगों की नजरे होगी कि बाडमेर की जनता उन्हने चुनाव जीतकर संसद भवन में भेजती है या फिर बीजेपी उम्मदीवार कैलाश चौधरी को जीताना पसंद करेगी.