01 Jun, 20:14 (IST)

एग्जिट पोल के अनुमानों के अनुसार, राजस्थान में भाजपा की जीत का अनुमान हैनीचे दिए गए अनुमानित आंकड़ों पर एक नज़र डालें

01 Jun, 20:02 (IST)

चाणक्य ने जारी किए एग्जिट पोल के नतीजे- राजस्थान में बीजेपी को 22 सीटे मिलने की संभावनाबीजेपी 22 ± 3 सीटें
कांग्रेस 22 सीटें
अन्य 1 ± 1 सीटें

01 Jun, 19:57 (IST)

राजस्थान पोल ऑफ पोल्स: 6 एग्जिट पोल में भाजपा को मिली 16-24 सीटेे 

01 Jun, 19:48 (IST)

टाइम्स नाउ-राजस्थान की कुल 25 सीटों का एग्जिट पोलबीजेपी: 18
कांग्रेस+: 7
अन्य: 0

01 Jun, 19:36 (IST)

राजस्थान की 25 सीटों का News18 का EXIT POLLBJP को 18-23 सीट मिलने का अनुमान
कांग्रेस को 2-7 सीट मिलने का अनुमान

01 Jun, 19:34 (IST)

राजस्थान में भाजपा को 19 सीटे मिलने का अनुमान

01 Jun, 18:32 (IST)

एग्जिट पोल के नतीजे बस थोड़ी ही देर में सामने आएंगे और पता चल जाएगा कि चार जून को आने वाले लोकसभा चुनाव के परिणामों में बीजेपी को बढ़त मिलेगी, या फिर कांग्रेस बीजेपी को...हालांकि ये सिर्फ अनुमान होता है.

Rajasthan Exit Poll Result 2024 Live Updates: आज लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का चुनाव संपन्न हुआ. वोटिंग खत्म होने के बाद अब सबकी निगाहें एग्जिट पोल के नतीजों के लिए  टीवी चैनलों पर टिक गई हैं. शाम 6.30 बजे से टीवी चैनल्स पर एग्जिट पोल के नतीजे लाइव आ रहे हैं. राजस्थान की 25 सीटों पर पर मतदान के बाद अब एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ रहे हैं.

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर शुरुआती दो चरणों में मतदान हुआ था. चुनाव के नतीजे 4 जून को सामने आएंगे. राजस्थान की कुछ चर्चित सीटों में चुरू, जोधपुर, बाड़मेर, बांसवाड़ा, कोटा, सीकर, जालौर, नागौर पर सभी की नजरे हैं.

एग्जिट पोल किसी भी सीट पर चुनाव खत्म होने के बाद मतदाताओं से पूछ कर किया जाता है, जिसके आधार पर अनुमानित आंकड़े पेश किए जाते हैं कि कहां कौन आगे दिखाई दे रहा है. कई बार एग्जिट पोल सटीक भी होता है तो कई बार नतीजे इसके विपरीत भी आ जाते हैं.

राजस्थान में 2019 में क्या थे चुनावी नतीजे?

लोकसभा चुनाव 2019 में राजस्थान की कुल 25 सीटों में से भाजपा ने 24 सीटों पर जीत हासिल की थी. भाजपा ने यह करिश्मा तब किया, जब राज्य में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थी. एक सीट अन्य के खाते में गई थी.