Rajasthan Congress: 3 कैबिनेट मंत्रियों ने अपने पद छोड़ने की पेशकश की
गोविंद सिंह डोटासरा,रघु शर्मा ,हरीश चौधरी, (Photo Credits: FB )

जयपुर, 20 नवंबर: राजस्थान (Rajasthan) के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara), स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा (Raghu Sharma) और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी (Harish Chowdhary) ने कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को अंतरिम पत्र लिखकर अपने मंत्री पद छोड़ने और संगठन के लिए काम करने की इच्छा व्यक्त की है. इन मंत्रियों के पत्रों को उनका इस्तीफा माना जा रहा है. Farm Laws Repeal: कृषि कानूनों की वापसी की खुशी में आज देशभर में कांग्रेस मनाएगी ‘किसान विजय दिवस’, निकालेगी रैलियां

राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने शुक्रवार रात जयपुर पहुंचकर यह जानकारी मीडिया को दी. माकन ने कहा कि तीनों ने पार्टी संगठन की सेवा करने की इच्छा व्यक्त की है. कांग्रेस कैबिनेट में वर्तमान में 21 मंत्री हैं, जो अब 18 हो सकते हैं.

कैबिनेट में नौ पद खाली पड़े थे, जो अब बढ़कर 12 हो जाएंगे और सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि किस समूह को बड़ा हिस्सा मिलेगा- अशोक गहलोत समूह या सचिन पायलट के नेतृत्व वाला समूह. डोटासरा राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं, जबकि रघु शर्मा को पार्टी का गुजरात प्रभारी बनाया गया है. हरीश चौधरी को कांग्रेस का पंजाब प्रभारी बनाया गया है.