राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: वसुंधरा राजे के गढ़ से राहुल गांधी ने PM मोदी पर बोला हमला, कहा- राफेल पर उठाये सवाल तो सीबीआई डायरेक्टर को हटा दिया
राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनावों का बिगुल बज गया है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों के आला नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इसी के चलते बुधवार को कंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गढ़ झालावाड़ का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वह एक रैली को भी संबोधित किया. कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने संबोधन में बीजेपी पर जमकर हमला बोला. सीबीआई में चल रहे विवाद को लेकर राहुल ने पीएम मोदी को घेरा. राहुल ने कहा कि सीबीआई डायरेक्टर को इसलिए हटाया गया है क्योंकि उन्होंने राफेल पर सवाल उठाए थे. राहुल गांधी ने आरोप लगाया, 'कल रात चौकीदार ने सीबीआई के डायरेक्टर को हटाया क्योंकि सीबीआई के डायरेक्टर ने राफेल पर सवाल उठाए थे.'

अपने संबोधन में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में संविधान आज खतरे में है. उन्होंने कहा कि पीएम ने अनिल अंबानी के लिए राफेल सौदे में दखलअंदाजी की. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने इस सौदे का कॉन्ट्रैक्ट HAL को दिया गया था.  कांग्रेस प्रेसिडेंट ने प्रधानमंत्री के साथ सीएम वसुंधरा राजे पर भी निशाना साधते हुए ललित मोदी का जिक्र किया. अपने संबोधन में राहुल ने कहा कि यह सरकार केवल उद्योगपतियों की सरकार है.

यह भी पढ़े: CBI विवाद पर बोले जेटली, कहा- जांच के अधिकार सरकार के पास नहीं

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को  लगने लगा है कि उनकी पार्टी की लगातार हो रही हार का सिलसिला राजस्थान से ही टूट सकता है, सो वो भी लगातार राजस्थान के दौरा कर रहे हैं.