नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के दर्शन कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि 26 अप्रैल को केरल स्थित वायनाड लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान संपन्न होने के बाद गांधी परिवार अमेठी लोकसभा सीट और रायबरेली लोकसभा क्षेत्र का रुख करेगा. Lok Sabha Elections 2024: 13 राज्यों की इन 89 सीटों पर 26 अप्रैल को होगी वोटिंग, जानें दूसरे चरण से जुड़ी पूरी डिटेल.
कहा जा रहा है कि अमेठी और रायबरेली जाने से पहले राहुल और प्रियंका अयोध्या जा कर रामलला के दर्शन कर सकते हैं. हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली सीटों से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.
बता दें कि कांग्रेस नेताओं ने अमेठी और रायबरेली सीट पर अभी तक अपने पत्ते नहीं खोलें हैं. इन दोनों सीटों पर राहुल और प्रियंका के नामों की चर्चा है. जानकारी के मुताबिक, 26 अप्रैल के चुनाव के बाद 27 अप्रैल को राहुल गांधी के अमेठी पहुंचने की संभावना है. वह एक मई को नामांकन कर सकते हैं.
अमेठी रायबरेली पर सस्पेंस
बता दें कि अमेठी और रायबरेली कांग्रेस की पारंपरिक सीटें रही हैं. राहुल गांधी तीन बार अमेठी से लोकसभा सांसद रहे हैं. 2019 के चुनाव में हारने से पहले राहुल गांधी ने लगातार तीन बार अमेठी का प्रतिनिधित्व किया था. इस सीट का प्रतिनिधित्व इससे पहले उनके माता-पिता सोनिया गांधी और राजीव गांधी और चाचा स्वर्गीय संजय गांधी ने किया था. रायबरेली से वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी लगातार जीत का परचम लहराती रही है.