Rahul Gandhi’s fresh attack on PM Modi: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, पूछा- क्या देश को चीनी आक्रमण का सत्य बताएंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit: Twitter@RahulGandhi)

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन किया. इसे लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट किया गया. जिसका स्क्रीनशॉट राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में अटैच किया है. PMO की तरफ से ट्वीट किया गया, 'भारत छोड़ो के ये सभी संकल्प स्वराज से सुराज की भावना के अनुरूप ही हैं. इसी कड़ी में आज हम सभी को 'गंदगी भारत छोड़ो' का भी संकल्प दोहराना है. आइए, आज से 15 अगस्त तक यानि स्वतंत्रता दिवस तक देश में एक सप्ताह लंबा अभियान चलाएं.

इस पर राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए ट्वीट किया, "क्यों नहीं! हमें तो एक कदम आगे बढ़कर, देश में लगातार बढ़ती 'असत्य की गंदगी' भी साफ करनी है. क्या प्रधानमंत्री चीनी आक्रमण का सत्य देश को बताकर इस सत्याग्रह की शुरुआत करेंगे? यह भी पढ़ें: आशाकर्मियों की हड़ताल को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- स्वास्थ्य योद्धा अपने हक के लिए हड़ताल करने पर मजबूर. 

राहुल गांधी का ट्वीट 

इससे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीनी सैनिकों द्वारा घुसपैठ के मामले पर केंद्र सरकार को घेरा था. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, जब जब देश भावुक हुआ, फाइलें गायब हुईं. माल्या हो या राफेल, मोदी या चोक्सी... गुमशुदा लिस्ट में लेटेस्ट हैं चीनी अतिक्रमण वाले दस्तावेज. ये संयोग नहीं, मोदी सरकार का लोकतंत्र-विरोधी प्रयोग है.

इससे पहले  राहुल गांधी ने शुक्रवार को अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. राहुल गांधी ने रिजर्व बैंक के आंकड़ों का ग्राफ शेयर करते हुए सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने आगाह किया है कि अर्थव्यवस्था (Economy) और रोजगार (Jobs) के मोर्चे पर अभी और बुरी खबरें आने की आशंका है.