Lok Sabha election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी बॉन्ड को गैरकानूनी और असंवैधानिक बताए जाने पर बीजेपी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं. इससे हम कोई प्रचार कार्य नहीं कर सकते हैं. हम अपने कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों का समर्थन भी नहीं कर पा रह हैं. यह चुनाव प्रचार से दो महीने पहले किया गया है.
लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के खाते फ्रीज करने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कहना है कि यह कांग्रेस पार्टी पर एक आपराधिक कार्रवाई है. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री द्वारा की गई एक आपराधिक कार्रवाई है.
#WATCH | On freezing of party accounts ahead of Lok Sabha elections, Congress MP Rahul Gandhi says, "This is a criminal action on the Congress party, a criminal action done by the Prime Minister and the Home Minister...So, the idea that India is a democracy is a lie. There is no… pic.twitter.com/W9SOKyxU4z
— ANI (@ANI) March 21, 2024
आज भारत में कोई लोकतंत्र नहीं है. यह विचार कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, एक झूठ है. भारत के 20% लोग हमारे लिए वोट करते हैं और हम किसी भी चीज के लिए 2 रुपये का भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं. यह चुनाव में हमें पंगु बनाने के लिए रचा गया है. भले ही आज हमारे बैंक खाते बंद हैं, लेकिन भारतीय लोकतंत्र को भारी मात्रा में ऋण क्षति हुई है.