कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिरी, राहुल गांधी बोले- लालच जीता, लोकतंत्र, ईमानदारी और कर्नाटक के लोग हार गए
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, 'कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार बनने के बाद पहले दिन से निहित स्वार्थों के चलते निशाना बनाया गया. उनका लालच आज जीत गया. लोकतंत्र, ईमानदारी और कर्नाटक के लोग हार गए.'
कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस-जेडीएस (Congress-JDS) गठबंधन की सरकार मंगलवार को विधानसभा में विश्वास मत (Trust Vote) हासिल करने में विफल रहने के बाद गिर गई. इस बीच, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, ' कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार बनने के बाद पहले दिन से निहित स्वार्थों के चलते निशाना बनाया गया. उनका लालच आज जीत गया. लोकतंत्र (Democracy), ईमानदारी और कर्नाटक के लोग हार गए.' उधर, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बीजेपी पिछले दरवाजे से सत्ता तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में ‘‘अनैतिक, अवैध और गैरसंवैधानिक’’ सरकार आने वाली है.
एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के विश्वास मत हासिल करने में विफल रहने के बाद सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘बीजेपी पिछले दरवाजे से सत्ता में आ रही है. उन्हें (बीजेपी) लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं है. उन्होंने पाला बदलवाने का काम किया, खरीद-फरोख्त की और विधायकों को प्रलोभन दिया.’’ उन्होंने कहा कि संवैधानिक प्रावधानों के तहत गठबंधन सरकार बनी थी. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए बागियों को खरीदा जबकि उसके पास जनमत नहीं है. यह भी पढ़ें- कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिरी, कुमारस्वामी ने दिया इस्तीफा, बीजेपी पेश करेगी सरकार बनाने का दावा
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस और जेडीएस को साथ मिलाकर 56 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि बीजेपी को महज 36 प्रतिशत वोट मिले.’’ सिद्धरमैया ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए संवैधानिक प्रावधानों को नजरंदाज किया. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी की इस ''राजनीतिक खरीद-फरोख्त'' के खिलाफ अब देशभर में प्रदर्शन करेगी.
भाषा इनपुट