नई दिल्ली: बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी के बाद अब पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. गुरुवार को राहुल ने मोदी सरकार पर नोटबंदी और राफेल सौदे को लेकर कई आरोप लगाए थे. जिसके बाद आज भाजपा उन पर आक्रामक है. नकवी के 'गुरु घंटाल..' कहने के बाद अब संबित ने राहुल को चीन का प्रेमी बताया है. राहुल द्वारा चीन के रास्ते मानसरोवर जाने पर के फैसले पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल की यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा है, अगर राहुल गांधी को चीन के बारे में जानना था तो वह एनएसए से बातचीत कर सकते थे.
वहीं राफेल सौदे पर राहुल ने आज फिर एक ट्वीट किया. उन्होंने राफेल मामले को लेकर आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि यह 'विश्वव्यापी भ्रष्टाचार' है और 'आने वाले कुछ हफ्तों में राफेल कुछ बड़े बम गिराने वाला है.' यह भी पढ़े-आपातकाल के 43 साल: ओवैसी और संबित पात्रा में तू-तू-मैं-मैं, जानिए किसने किसे क्या कहा
Globalised corruption. This #Rafale aircraft really does fly far and fast! It's also going to drop some big bunker buster bombs in the next couple of weeks.
Modi Ji please tell Anil, there is a big problem in France. https://t.co/tvL7HMBPFN
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 31, 2018
BJP प्रवक्ता पात्रा ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि राहुल गांधी सबसे पहले ये जानकारी दें कि वह चीन में किस-किस से मुलाकात करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को चीन से प्यार है. इतना ही नहीं संबित पात्रा ने दावा किया है कि राहुल गांधी ने रात के अंधेरे में चीनी राजदूत से मुलाकात की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संवाददाताओं को संबोधित करते हुए संबित ने राहुल गांधी को चायनीज गांधी कहकर बुलाया. यह भी पढ़े-राहुल गांधी आज कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाएंगे, मांगी थी यह मन्नत
Rahul Gandhi and China : Addiction, obsession or something else? pic.twitter.com/tXDe2i8Ch2
— BJP (@BJP4India) August 31, 2018
डोकलाम विवाद के समय राहुल गांधी ने रात के अंधेरे में परिवार सहित चीन के राजदूत मुलाकात की लेकिन भारत सरकार को विश्वास में नहीं लिया। पहले कांग्रेस पार्टी ने इस मुलाकात को नकारा लेकिन बाद में उन्हें स्वीकार करना पड़ा : डॉ. @sambitswaraj pic.twitter.com/8Xvf4nwqWa
— BJP Odisha (@BJP4Odisha) August 31, 2018
I would like to ask Congress Party, which politicians will Rahul Gandhi meet in China?: Dr. @sambitswaraj pic.twitter.com/G2lM4JbUlE
— BJP Odisha (@BJP4Odisha) August 31, 2018
चीनी प्रवक्ता की तरह व्यवहार-संबित पात्रा
बता दें कि संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी एक भारतीय की तरह नहीं बल्कि एक चीनी प्रवक्ता की तरह व्यवहार करते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को भारत सरकार पर नहीं बल्कि चीन की सरकार पर विश्वास है.