राफेल डील पर कांग्रेस अध्यक्ष ने की JPC की मांग, अमित शाह ने कहा 'झूठी पार्टी कांग्रेस'
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को वित्तमंत्री अरुण जेटली को राफेल विमान सौदे पर वापस ध्यान देने के लिए धन्यवाद दिया, लेकिन उन्होंने वित्तमंत्री से सवाल किया कि सौदे की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से करवाने को लेकर उन्होंने क्या सोचा है. राहुल गांधी द्वारा वित्त मंत्री अरुण जेटली को मामले की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से जांच कराने की चुनौती का जवाब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने JPC का मतलब 'झूठी पार्टी कांग्रेस' से दिया है.

दूसरी तरफ राहुल गांधी के 24 घंटे की चुनौती पर BJP अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट में लिखा कि 24 घंटे का इंतजार क्यों करना जब आपके पास अपनी जेपीसी- झूठी पार्टी कांग्रेस है. देश को मूर्ख बनाने वाले आपके झूठ स्वप्रमाणित हैं, जब आप दिल्ली, कर्नाटक, रायपुर, हैदराबाद, जयपुर और संसद में राफेल की अलग-अलग कीमत बताते हैं. लेकिन देश की बुद्धिमत्ता आपसे ज्यादा है. यह भी पढ़े-राफेल डील: अनिल अंबानी ने नेशनल हेराल्ड के खिलाफ किया 5000 करोड़ की मानहानि का केस

कांग्रेस अध्यक्ष ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा, "श्रीमान जेटली, ग्रेट राफेल रॉबरी (राफेल विमान सौदे में बड़ी चोरी)! पर वापस देश का ध्यान आकर्षित करने के लिए धन्यवाद. संयुक्त संसदीय समिति से इसकी जांच कैसे होगी? "

राहुल के ट्वीट से पहले जेटली ने एक लंबे ब्लॉग में सौदे को लेकर कांग्रेस पार्टी के आरोपों को बकवास बताया. यह भी पढ़े- अरुण जेटली का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- राहुल का राफेल मुद्दे पर बहस प्राइमरी स्कूल के डिबेट जैसा 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में आगे कहा, "समस्या यह है कि आपके सर्वश्रेष्ठ नेता अपने दोस्त का बचाव कर रहे हैं. इसलिए इसमें असहूलियत हो सकती है. जांच कीजिए और घंटे में वापस बताइए. हम इंतजार कर रहे हैं."

गौरतलब है कि अरुण जेटली ने कांग्रेस पर हमला करते हुए राहुल गांधी से 15 सवाल पूछे थे. जेटली ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि कांग्रेस पार्टी बिना किसी आधार के इस सौदे को लेकर सरकार पर निशाना साध रही है.

उन्होंने लिखा कि यूपीए ने इस डील में करीब एक दशक की देरी की, जिसका सीधा असर राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़ा. जेटली ने लिखा था कि इस सौदे की कीमत पर राहुल गांधी और कांग्रेस जो भी कह रहे हैं, वह सब झूठ है.