नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के राफेल के मुद्दे को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सिरे से खारिज कर दिया. अरुण जेटली ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिये इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस ने राफेल की कीमत पर जो भी तथ्य सामने रखे हैं, वह सभी सही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने का सौदा फ्रांस के साथ 2007 की तुलना में बेहतर शर्तों पर किया गया है. इसके साथ कांग्रेस पर पलटवार करते हुए जेटली ने कहा कि यूपीए सरकार ने देश की सुरक्षा के साथ समझौता किया था.
अरुण जेटली ने कहा कि मुद्रा में उतार चढ़ाव की वजह से सौदे की कीमत में बदलाव हुआ. कांग्रेस को यह ध्यान रखना चाहिए कि लोगों को ज्यादा दिनों तक बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता. सरकार फ्रांस से 36 लोडेड एयरक्राफ्ट लेगी, किसी निजी पार्टी का इसमें दखल नहीं है. अरुण जेटली ने राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अब तक सात अलग-अलग कीमत इस डील की बता चुके हैं, जो सात साल पहले हुई थी. इस डील में करीब एक दशक की देरी हुई थी जिसका सीधा असर राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़ा.
This (allegations on Rafale deal) is like a kindergarten or primary school debate, “Well, I was paying 500 something and you’ve paid 1600 something”. That’s the argument being given, it shows how little understanding (Rahul Gandhi) he has: FM Arun Jaitley #FMtoANI (file pics) pic.twitter.com/80TrYecWMx
— ANI (@ANI) August 29, 2018
अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी जिस तरह की बात कर रहे हैं, वह प्राइमरी स्कूल के स्तर की डिबेट की तरह है. अरुण जेटली ने सवाल पूछते हुए कहा कि उनका इस तरह का बयान राष्ट्रहित के लिए अच्छी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि आशा करता हूं की मेरे सवालों का जवाब राहुल गांधी जरुर देंगे. जेटली ने कहा कांग्रेस तो खुद बोफोर्स घोटाले में घिरी है.