नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज 31 अगस्त को अपनी बहुप्रतीक्षित कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर रवाना रवाना होंगे. राहुल गांधी का यह यात्रा 12 दिन की होगी. वहीं खबरों की माने तो चीन के रास्ते से राहुल गांधी मानसरोवर जा सकते हैं. उनकी यह यात्रा 12 सितंबर को खत्म होगी और वे स्वदेश के लिए रवाना होंगे. सूत्रों की माने तो राहुल गांधी के इस यात्रा को लेकर सरकारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं. लेकिन सुरक्षा कारणों से ये सार्वजनिक नहीं किया गया है. राहुल चीन या नेपाल में से कौन सा रास्ता चुनेंगे इस का खुलासा सुरक्षा कारणों से नहीं किया गया है.
बात दें कि राहुल गांधी कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए अप्रैल महीने में राज्य के दौरे पर गए थे. ठीक उसी समय उनके विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी. जिसके बाद विमान की आपातकाल स्थिति में हुबली में लैंडिंग करवानी पड़ी. वहीं इस घटना बाद राहुल गांधी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की 'जन-आक्रोश रैली' में इस घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्होंने कैलाश मानसरोवर यात्रा का संकल्प लिया है.
राहुल गांधी ने कहा था कि जब विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हो रही थी तो हम सभी घबरा गए थे. इसी दौरान मुझे कैलाश मानसरोवर की याद आ गई. उन्होंने कहा आज सभी शकुशल हैं. उन्होंने रैली में कहा था कि वे 10 से 15 दिनों की यात्रा पर जाएंगे. वहीं बीजेपी ने राहुल गांधी के मानसरोवर यात्रा के पंजीकरण शुरू होने पर आवेदन नहीं करने को लेकर सवाल खड़े किए थे. लेकिन विदेश मंत्रालय ने उसे खारिज करते हुए कहा था कि राहुल गांधी सांसद हैं और वे विशेष श्रेणी में आते हैं.