राहुल गांधी का BJP पर हमला, कहा- ये लोग नफरत में अंधे हो गए हैं, इन्हें पता ही नहीं प्रोफेशनलिज्म क्या है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit-PTI)

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerjee) को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा, ये बड़े लोग नफरत से अंधे हो गए हैं और उन्हें नहीं पता कि प्रोफेशनलिज्म क्या होता है. राहुल गांधी ने कहा कि आप उन्हें यह नहीं समझा सकते हैं, भले ही आपने एक दशक तक कोशिश की हो. राहुल गांधी ने अभिजीत बनर्जी को कहा कि लाखों भारतीयों को आपके काम पर गर्व है. राहुल गांधी की यह प्रतिक्रिया केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने अभिजीत बनर्जी की सोच को पूरी तरह वामपंथ की ओर झुकाव वाली बताया.

दरअसल, नोबेल पुरस्कार जीतने वाले भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने भारतीय अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा था, अर्थव्यवस्था बहुत बुरी स्थिति में है. भारत में लोग अभावग्रस्तता के कारण उपभोग में कटौती कर रहे हैं और गिरावट जिस तरह से जारी है उससे लगता है कि इसे नियंत्रित नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा था अभी उपलब्ध आंकड़े यह भरोसा नहीं जगाते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था जल्द सुधरने वाली है.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर बोला बड़ा हमला, कहा- मोदी को अर्थव्यवस्था की कोई समझ नहीं, दुनिया में भारत का मजाक बन रहा है.

राहुल गांधी का ट्वीट- 

बता दें कि देश की मौजूदा अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार कांग्रेस के निशाने पर पर है. राहुल गांधी से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अभिजीत बनर्जी के बयान का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार पर हमला किया था. प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'बीजेपी नेताओं को जो काम मिला है उसको करने की बजाय दूसरों की उपलब्धियों को झुठलाने में लगे हैं. नोबेल पाने वाले ने अपना काम ईमानदारी से किया, नोबेल जीता. अर्थव्यवस्था ढही जा रही है. आपका काम उसको सुधारना है न कि कॉमेडी सर्कस चलाना.'