माफी मांगे राहुल गांधी! PM मोदी की जाति को लेकर बोला झूठ! कांग्रेस सरकार में मोध-घांची समुदाय को मिला OBC का दर्जा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए. राहुल ने दावा किया कि मोदी ओबीसी समुदाय में पैदा नहीं हुए थे, बल्कि उनका जन्म 'तेली' जाति में हुआ था.
Rahul Gandhi on PM Modi Cast: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए. राहुल ने दावा किया कि मोदी ओबीसी समुदाय में पैदा नहीं हुए थे, बल्कि उनका जन्म 'तेली' जाति में हुआ था. साल 2000 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने 'तेली' जाति को ओबीसी में शामिल किया.
राहुल गांधी के इस दावे की जब पड़ताल हुई तो एक दूसरा तथ्य भी सामने आया. दरअसल, पीएम मोदी मोध-घांची समुदाय से आते हैं और इस समुदाय को ओबीसी में शामिल करने की अधिसूचना कांग्रेस की सरकार में 25 जुलाई 1994 को जारी हुई. उस समय गुजरात में कांग्रेस की सरकार थी और छबीलादास मेहता मुख्यमंत्री थे.
तत्कालीन गुजरात के डिप्टी सीएम नरहरि अमीन ने कहा कि जब 25 जुलाई 1994 को जीओजी ने मोध-घांची को ओबीसी के रूप में अधिसूचित किया, तब मैं कांग्रेस सरकार में गुजरात के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत था. यह वही जाति है जो हमारे प्रधानमंत्री मोदी की है. इसपर ऐसी टिप्पणी करके राहुल गांधी ने ओबीसी समुदाय का अपमान किया है.
नरहरि अमीन ने कहा 'इस मुद्दे पर नासमझी भरा झूठ गढ़ा जा रहा है. यह निर्णय और उसके बाद भारत सरकार की अधिसूचना तब आई जब नरेंद्र मोदी सीएम बनना तो दूर, सांसद/विधायक भी नहीं थे. उन्होंने कहा कि 'मैं राहुल गांधी से मांग करता हूं कि वे तुरंत अपना झूठ वापस लें. उन्हें ओबीसी को बदनाम करना बंद करना चाहिए और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति नफरत से भरे होने के लिए गुजरात के लोगों से भी माफी मांगनी चाहिए.'
आपको बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सांसद ने कहा,‘उन्होंने गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी जाति बदलकर ओबीसी कर ली. इसलिए मोदी जी जन्म से ओबीसी (OBC) नहीं हैं.’ इससे पहले राहुल ने अपने संबोधन में कहा था कि मोदी ‘तेली’ जाति से हैं लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका मतलब ‘घांची’ जाति से था.