राहुल गांधी बोले- 10 अगस्त तक देश में होंगे कोरोना के 20 लाख से ज्यादा केस, महामारी रोकने के ठोस कदम उठाए सरकार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit: Twitter@RahulGandhi)

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) तेज रफ्तार से फैलता जा रहा है. देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 लाख के पार हो गया है. तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा है. राहुल ने कहा कि सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए. इसी के साथ राहुल गांधी ने भविष्यवाणी की है कि इसी रफ्तार से संक्रमण फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20 लाख से ज्यादा संक्रमित होंगे.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, 10,00,000 का आंकड़ा पार हो गया. इसी तेजी से COVID-19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज्यादा संक्रमित होंगे. सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए. यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने रीवा सौर ऊर्जा परियोजना को एशिया में सबसे बड़ी बताने के लिए PM मोदी पर निशाना साधा.

राहुल गांधी का ट्वीट

राहुल गांधी ने इस ट्वीट में अपने 14 जुलाई के ट्वीट को भी अटैच किया है. जिसमें उन्होंने उस सप्ताह के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के बारे में लिखा था, 'इस हफ्ते हमारे देश में आंकड़ा 10,00,000 पार कर जाएगा.'

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 10,05,637 है जिसमें 25,609 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत से आगे अब सिर्फ अमेरिका और ब्राजील हैं. भारत दुनियाभर में तीसरे नंबर पर बना हुआ है.

भारत की स्थिति बाकी देशों से बेहतर

इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना की स्थिति पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने कहा, इतनी जनसंख्या होने के बावजूद हमारी स्थिति बेहतर है. आज देश में मृत्यु दर 2.57 प्रतिशत है और रिकवरी रेट 63.25 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, "इतने बड़े पैमाने पर आबादी वाले राष्ट्र होने के बावजूद, हम शायद किसी भी अन्य देश की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करने का दावा कर सकते हैं."