राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, बोले- मेरी बात गांठ बांध लो नए कृषि कानून वापस लेने होंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( फोटो क्रेडिट- ANI)

मदुरै:- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि सरकार सिर्फ किसानों को नजरअंदाज ही नहीं कर रही बल्कि वो उन्हें बर्बाद करने की साजिश भी कर रही है क्योंकि वो अपने दो-तीन दोस्तों को लाभ पहुंचाना चाहते हैं. वो किसानों की जमीन, उनकी उपज लेकर उसे अपने दो-तीन दोस्तों को देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, आप किसानों को दबा रहे हो, मुट्ठी भर उद्योगपतियों की मदद कर रहे हो, जब कोरोना आता है तब आप आम आदमी की मदद नहीं करते. आप किसके प्रधानमंत्री हैं, भारत के लोगों के या दो-तीन बिजनेसमैन के नहीं. किसान जो कर रहे हैं मुझे उस पर गर्व है और मैं उनका पूरा समर्थन करता हूं. सरकार को ये कानून वापस लेने पड़ेंगे, मैंने जो कहा उसे याद रखना.

राहुल गांधी ने इसके साथ ही उन्होंने ने चीन को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा. चीन भारत की सीमा में क्या कर रहा है. राहुल गांधी ने कहा, चीन हमारे क्षेत्र के अंदर क्या कर रहा है? भारतीय क्षेत्र के अंदर चीनी लोग क्यों बैठे हैं? पीएम को इसके बारे में कहने के लिए कुछ क्यों नहीं मिला? पीएम इस बात को लेकर पूरी तरह से चुप क्यों हैं कि चीनी सैनिक भारतीय सीमा के अंदर बैठे हैं? यह भी पढ़ें:- दिल्ली: सभी राज्यों के 600 जिलों में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण शुक्रवार से शुरू.

ANI का ट्वीट:-

तमिलनाडु में पहुंचे राहुल गांधी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा मेरी बात मान लो सरकार तीनों नए कृषि बिल वापस लेने के लिए मजबूर हो जाएगी. इससे पहले राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा था, किसानों को भ्रमित करने के लिए सरकार का प्रयास निर्थक है, किसानों को मकसद पता है और उनकी मांगें स्पष्ट हैं - कृषि विरोधी कानून वापस हो. गौरतलब हो कि राहुल गांधी मदुरै के अवनियापुरम में थे जहां वो पोंगल के फसल उत्सव के दौरान आयोजित होने वाले पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू देखने आए थे.