China Preparing For War: चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, हमारे सैनिकों को पिट रहा है: राहुल गांधी
(Photo Credit : Twitter)

China Preparing For War:  अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन और भारत के सैनिकों की झड़प के बाद चीन की विस्तारवादी नीतियां एक बार फिर चर्चा में है. वहीं राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि चीन भारत से युद्ध की तैयारी कर रहा है, लेकिन हमारी सरकार इसे स्वीकार नहीं कर रही है, इस तथ्य को छिपा रही है. Agni-5 Nuclear-Capable Ballistic Missile: रात में भी कर सकेगी दुश्मन को नेस्तोनाबूद, ट्रायल हुआ कामयाब, 5000 km तक हमले की क्षमता

राहुल गांधी ने कहा चीन की पूरी तैयारी लद्दाख और अरुणाचल की तरफ घुसपैठ में हैं. तैयारी युद्ध का है सिर्फ घुसपैठ का नहीं. आप उनके हथियारों का पैटर्न देख ले उससे साफ है चीन युद्ध चाहता है. हिंदुस्तान की सरकार रणनीतिक तौर पर काम न करके वो इवेंट के तौर पर काम करते हैं. मैंने 4 बार बोला है. विदेश मंत्री को अपनी समझ गहरी करनी चाहिए.

तवांग भारत का अभेद्य किला है. पिछले 60 साल से चीन को तवांग में ना घुसने का दर्द साल रहा है और 9 दिसंबर को भारतीय सैनिकों ने एक बार फिर तवांग में चीन को कभी ना भरने वाले ज़ख्म दिये हैं. ऐसे में तवांग में पिटा हुआ चीन लद्दाख और डोकलाम में साज़िशों की नई नींव रख रहा है.

चीन के साथ लद्दाख की 1,597 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है. लद्दाख का करीब 38 हजार वर्ग किमी हिस्सा चीन के कब्जे में है, जिसे अक्साई चीन कहा जाता है. लद्दाख से लगी एलएसी पर तो ढाई साल से भी ज्यादा लंबे समय से तनाव है.