राहुल गांधी फिर बन सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष, कमान सौंपने को लेकर पार्टी में चल रही तैयारी!
राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस की कमान सौंपी जा सकती है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को संकेत दिए कि राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष के रूप में फिर से वापसी करेंगे. उन्होंने कहा कि इस मोड़ पर राहुल गांधी की वापसी लाजमी है और वे इस संबंध में कांग्रेस नेताओं की ओर से बार-बार दी जा रही दलीलों का ध्यान रखेंगे.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को फिर से कांग्रेस (Congress) की कमान सौंपी जा सकती है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने शुक्रवार को संकेत दिए कि राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष के रूप में फिर से वापसी करेंगे. उन्होंने कहा कि इस मोड़ पर राहुल गांधी की वापसी लाजमी है और वे इस संबंध में कांग्रेस नेताओं की ओर से बार-बार दी जा रही दलीलों का ध्यान रखेंगे. राहुल गांधी के साथ उनके संसदीय क्षेत्र वायनाड (Wayanad) पहुंचे केसी वेणुगोपाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जुलाई में कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ने का उनका फैसला भावनात्मक (Emotional) था और वह जल्द ही पद पर लौटेंगे.
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, केसी वेणुगोपाल ने कहा कि देश एक महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है. कांग्रेस को अब उनके नेतृत्व की जरूरत है. वहीं, केरल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी अगले महीने एआईसीसी (AICC) के विस्तारित सत्र की योजना बना रही है और इस दौरान राहुल गांधी को सर्वसम्मति से कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में चुना जाएगा. यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के भाषण का मलयालम में अनुवाद कर छा गई फातिमा सफा, 11वीं कक्षा की छात्रा का वीडियो वायरल.
उल्लेखनीय है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी ने जुलाई महीने में पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. राहुल गांधी साल 2017 में कांग्रेस अध्यक्ष बने थे. राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद देशभर में पार्टी नेताओं ने उनसे इस्तीफा वापस लेने की मांग की थी. लेकिन राहुल गांधी अपने फैसले पर अडिग रहे.
अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस का नया प्रेसिडेंट गांधी परिवार से नहीं होगा. इसके बाद कांग्रस ने नए अध्यक्ष की तलाश शुरू की. हालांकि, कई बैठकों के बाद अगस्त महीने में सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया.