राहुल गांधी ने माना 1975 की इमरजेंसी का फैसला था गलत, नवाब मलिक ने बीजेपी और प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा-वे स्वीकार करें गुजरात दंगा था गलत
देश में 1975 के आपातकाल और दिल्ली और गुजरात दंगों को लेकर समय-समय पर राजनीति होती रही है. इसी बीच राहुल गांधी ने मंगलवार को माना कि दादी इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी (आपातकाल) गलत था. इसे लेकर अब देश का सियासी पारा गरमा गया है. महाराष्ट्र की उद्धव सरकार में उसकी सहयोगी एनसीपी ने राहुल के बहाने बीजेपी और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री भी स्वीकार करें कि गुजरात दंगा गलत था.
नई दिल्ली, 3 मार्च 2021. देश में 1975 के आपातकाल और दिल्ली और गुजरात दंगों को लेकर समय-समय पर राजनीति होती रही है. इसी बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को माना कि दादी इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी (आपातकाल) गलत था. इसे लेकर अब देश का सियासी पारा गरमा गया है. महाराष्ट्र की उद्धव सरकार में उसकी सहयोगी एनसीपी ने राहुल के बहाने बीजेपी (BJP) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा है. एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री भी स्वीकार करें कि गुजरात दंगा गलत था.
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि राहुल गांधी ने 45 साल बाद स्वीकार किया है कि इमर्जेंसी का निर्णय गलत था. कांग्रेस ने कहीं न कहीं अपनी गलती को स्वीकारा है. दिल्ली के दंगे पर माफी मांगी. अब भाजपा और प्रधानमंत्री की बारी है कि वे यह स्वीकार करें कि गुजरात का दंगा कहीं न कहीं गलत था. यह भी पढ़ें-Farmer Protest: राहुल गांधी का केंद्र पर वार, कहा- जो देश को अन्न देता रहा है, अब वो किसान हक लेकर रहेगा
ANI का ट्वीट-
नवाब मलिक ने कहा कि हम एक बार फिर भाजपा से सवाल करते हैं कि अगर कांग्रेस गलतियों को सुधार रही है तो वे कब अपनी गलतियों को सुधारेंगे ये लोगों को बताएं. इससे पहले राहुल ने मंगलवार को कार्नेल यूनिवर्सिटी के एक ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी को गलत बताया था. इस कार्यक्रम में उनके साथ सैम पित्रोदा, प्रोफेसर कौशिक बसु भी साथ थे.