राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से गुरुवार सुबह एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो ट्वीट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आरएसएस का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है.'
कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से गुरुवार सुबह एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो ट्वीट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आरएसएस (RSS) का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है.' दरअसल, देश में 'डिटेंशन सेंटर' (Detention Centre) नहीं होने से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित बयान को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन पर निशाना साधा.
असम (Assam) में डिटेंशन सेंटर से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए गांधी ने ट्वीट किया, 'आरएसएस के प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलते हैं.' दरअसल, पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में एक रैली में कहा था कि देश में ‘डिटेंशन सेंटर’ को लेकर फैलाई जा रही अफवाहें सरासर झूठ हैं. यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला, कहा- वे हमारे भारत को बांटकर नफरत के पीछे छिप रहे हैं.
राहुल गांधी का ट्वीट-
कांग्रेस नेता ने जो खबर शेयर की है उसके मुताबिक असम में डिटेंशन सेंटर मौजूद है. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने सोमवार को ‘देश की एकता के लिए सत्याग्रह’ किया व इस मौके पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था कि देश की जनता मोदी को भारत माता की आवाज नहीं दबाने देगी.