Kangana Ranaut Controversial Statement: 'राहुल गांधी हमेशा नशे में रहते हैं, उनका ड्रग्स टेस्ट होना चाहिए', कंगना रनौत का लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष पर विवादित बयान (Watch Video)
File Photo

Kangana Ranaut Controversial Statement on Rahul Gandhi: हिमाचल प्रदेश की मंडी से सांसद कंगना रनौत ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एक विवादित बयान दिया है. सदन में कांग्रेस नेता के 'चक्रव्यूह' वाले बयान पर कंगना ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा नशे में रहते हैं. उनका ड्रग टेस्ट कराया जाना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी अपने शब्दों से संविधान को ठेस पहुंचाते हैं. वे संसद में बेतुके बयान देते हैं. प्रधानमंत्री उम्र, लिंग या जाति देखकर नहीं चुना जाएगा. कल राहुल गांधी कहेंगे कि प्रधानमंत्री का चुनाव त्वचा के रंग को देखकर किया जाना चाहिए. वह लोकतंत्र का सम्मान नहीं करते हैं.

कंगना ने आगे कहा कि कल भी उन्होंने संसद में कॉमेडी शो किया था. राहुल गांधी में कोई गरिमा नहीं है. वह संसद कह रहे थे कि हम शिवजी की बारात हैं और यह चक्रव्यूह है. अब राहुल गांधी को लेकर रनौत का यह बयान सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढें: Kangana in Trouble: रद्द होगी कंगना रनौत की लोकसभा सदस्यता? जानें किस मामले पर हाई कोर्ट ने एक्ट्रेस को भेजा नोटिस!

राहुल गांधी के खिलाफ कंगना रनौत का विवादित बयान

दरअसल, बीते दिन से लोकसभा में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला था. बजट पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा था कि बीजेपी का चुनाव चिह्न एक चक्रव्यूह का प्रतीक है. केंद्र सरकार चक्रव्यूह रचकर देश की जनता को घेरने और डराने का काम कर रही है. हम इस चक्रव्यूह को तोड़ेंगे. इसे तोड़ने का सबसे बड़ा तरीका जाति जनगणना है. जिससे बीजेपी के सभी लोग डरते हैं. इसी सदन में हम जाति जनगणना पास करके दिखाएंगे.