राहुल गांधी का वायनाड से हमला, कहा- पीएम मोदी और बीजेपी ने बर्बाद की देश की अर्थव्यवस्था, जवाब दें
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit- ANI)

तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड (Wayanad) में हैं. अपने संसदीय क्षेत्र से राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने देश की मौजूदा अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी पर पीएम मोदी पर हमला किया. राहुल गांधी ने शुक्रवार को केरल के वायनाड में कहा कि, "भारत की सबसे बड़ी ताकत उसकी अर्थव्यवस्था थी, जिसे नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री) और बीजेपी ने बर्बाद कर दिया है. राहुल गांधी ने मीडिया ने बातचीत में कहा देश की अर्थव्यस्था को नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने बर्बाद किया है. उन्हें जवाब देना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, क्यों उन्होंने देश में बेरोजगारी पैदा की? यह मुददे हैं, जिनमें नरेंद्र मोदी को चर्चा करनी चाहिए."

इससे पहले राहुल गांधी यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 766 पर यात्रा प्रतिबंध के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे युवाओं से मिले. दस दिनों से जारी इस हड़ताल को 'डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया', यूथ कांग्रेस और यूथ लीग के कार्यकर्ताओं ने आयोजित किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया. 'मैं केरल और कर्नाटक को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 766 पर यात्रा प्रतिबंध के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे युवाओं के साथ एकजुटता से खड़े होने के लिए केरल के वायनाड में हूं. पहले मैं उन लोगों के पास गया जो लंबे समय तक उपवास रखने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गए.'

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार पर कांग्रेस का तंज-अर्थव्यवस्था चौपट, नौकरियां खत्म, लेकिन बाकी सब ठीक है. 

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला-

प्रदर्शन कर रहे युवाओं से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा, "बांदीपुर रिजर्व से होकर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर 9 घंटों तक ट्रैफिक प्रतिबंधित करने से केरल और कर्नाटक दोनों राज्यों की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि इस फैसले को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए. डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया, यूथ कांग्रेस और यूथ लीग के कार्यकर्ता यहां 10 दिनों से धरना दे रहे हैं. युवा अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि जब तक मांग नहीं मानी जाती वे भूख हड़ताल खत्म नहीं करेंगे.