नई दिल्ली. अर्थव्यवस्था (Economy) और नौकरियों (Jobs) को लेकर केंद्र सरकार लगातार विरोधियो के निशाने पर बनी हुई है. कांग्रेस मोदी सरकार (Modi Govt) को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था और देश में नौकरियों को लेकर सरकार पर तंज कसा है. कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि भारत को चिंता करने की जरूरत नहीं है. केवल हमारी अर्थव्यवस्था (Economy) है जौ चौपट हो रही है, नौकरियां हैं जो खत्म हो रही हैं और हमारी सेविंग्स लूटी जा रही है, लेकिन बाकी सब ठीक है.
कांग्रेस (Congress) के इस ट्वीट में जीडीपी (GDP), बेरोजगारी, ऑटो मोबाइल सेक्टर (Auto Mobile Sector) और मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ का जिक्र है. इसमें सवाल पूछते हुए कहा गया है कि पिछले 6 साल की तुलना में जीडीपी (GDP) सबसे कम यानि 5 प्रतिशत है. साथ ही पिछले 19 सालों की तुलना में ऑटो मोबाइल की ताजा हालत सबसे खस्ता है. यह भी पढ़े-राहुल गांधी ने 'Howdy Modi' इवेंट से पहले ट्वीट कर कसा तंज, कहा-मोदी जी अर्थव्यवस्था कैसी है? ऐसा लगता है कि बहुत ठीक नहीं है
कांग्रेस ने ट्वीट कर कसा तंज- अर्थव्यवस्था चौपट, नौकरियां खत्म लेकिन बाकी सब ठीक है-
No need to worry India, it's only our economy that is crashing, our jobs that are evaporating & our savings that are being looted, but #BaakiSabTheekHai pic.twitter.com/wwDuRBQR47
— Congress (@INCIndia) September 23, 2019
बेरोजगारी को लेकर भी कांग्रेस ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है. कांग्रेस के ट्वीट में कहा गया कि पिछले 45 सालों की तुलना में फिलहाल सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ सिर्फ 0.6 फीसदी है. इन सवालों के बाद कांग्रेस ने तंज कसते हुए लिखा कि बाकि सब ठीक है.
गौरतलब है कि देश की अर्थव्यवस्था (Economy) और नौकरियों को लेकर मोदी सरकार से कांग्रेस लगातार सवाल पूछ रही है. कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी लगातार सरकार पर हमलावर हैं. इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए पूछा था कि मोदी जी अर्थव्यवस्था कैसी है? ऐसा लगता है कि बहुत ठीक नहीं है.
वही प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि अर्थव्यवस्था को लेकर बीजेपी इतनी Confused क्यों हैं.