Rahul Gandhi Attacks PM Govt: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर राहुल गांधी का तंज, कहा- मोदी सरकार ने ठाना है, जनता को लूटते जाना है
राहुल गांधी (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली: कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पेट्रोल-डीजल के साथ ही गैस की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार (Modi Govt) को घेरा है. कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष मंगलवार को मोदी सरकार को घेरते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने एबीपी न्यूज़ की खबर का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, ''मोदी सरकार ने ठाना है. जनता को लूटते जाना है. बस ‘दो’ का विकास कराना है.'' इसके साथ ही उन्होंने ने #FuelLoot का इस्तेमाल किया है.

राहुल गांधी के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने भी पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश किया. उन्होंने पेश में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर कई शब्द लिखते हुये कहा, 6 साल में मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ कमाए. यह भी पढ़े: Rahul Gandhi Attacks PM Modi Govt: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, बोले- गरीबों का शोषण, मित्रों का पोषण यही है बस मोदी सरकार

राहुल गांधी का ट्वीट:

रणदीप सिंह सुरजेवाला का ट्वीट:

बता दें कि पिछले 8 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 2 रुपये 34 पैसा और डीजल 2 रुपये 57 पैसा महंगा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल 89.29 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं डीजल की कीमत 79.70 पैसे प्रति लीटर है. देश के कई शहरों में एक लीटर पेट्रोल की कीमत करीब 100 रुपये है. देश की राजधानी दिल्ली में तो सोमवार एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में पच्चास रुपये की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद दिल्ली में गैस की कीमत 769 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई.