Rahul Gandhi Attacks Modi Govt: अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, RBI के आंकड़ों का ग्राफ जारी कर बोले- जॉब के मोर्चे पर और बुरी खबरें आएंगी
कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार केंद्र सरकार पर हमला करते आ रहे हैं. कभी बढ़ते कोरोना को लेकर तो कभी चीन के घुसपैठ पर. उनके निशाने पर मोदी सरकार (Modi Government) है. वहीं एक बार फिर से राहुल गांधी ने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर हल्ला बोला है. उन्होंने कहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने देश का असली मूड (Mood of the Nation) का खुलासा किया है. लोगों का आत्मविश्वास अब तक सबसे कम, हर समय डर और असुरक्षा है. अर्थव्यवस्था और नौकरी के मोर्च पर और बुरी आने वाली हैं. इससे पहले भी मोदी सरकार पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर के हमला किया है.
कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार केंद्र सरकार पर हमला करते आ रहे हैं. कभी बढ़ते कोरोना को लेकर तो कभी चीन के घुसपैठ पर. उनके निशाने पर मोदी सरकार (Modi Government) है. वहीं एक बार फिर से राहुल गांधी ने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर हल्ला बोला है. उन्होंने कहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ग्राफ शेयर कहा है कि आरबीआई ने देश का असली मूड (Mood of the Nation) का खुलासा किया है. लोगों का आत्मविश्वास अब तक सबसे कम, हर समय डर और असुरक्षा है. अर्थव्यवस्था और नौकरी के मोर्च पर और बुरी आने वाली हैं. इससे पहले भी मोदी सरकार पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर के हमला किया है.
राहुल गांधी ने कोरोना को लेकर ट्वीट कर कहा कि कोरोना के मामले 20 लाख के पार हैं और मोदी सरकार गायब है. दरअसल इससे पहले राहुल ने 17 जुलाई को ट्वीट करते हुए कहा था कि कोविड-19 का 10,00,000 का आँकड़ा पार हो गया. इसी तेज़ी से COVID19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज़्यादा संक्रमित होंगे. सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए. यह भी पढ़ें:- Rahul Gandhi Attacks Modi Govt on COVID-19 Cases in India: कोरोना को लेकर राहुल गांधी का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार.
राहुल गांधी का ट्वीट:-
राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. भारत-चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव को लेकर उन्होंने कहा था कि चीन के सामने खड़े होना तो दूर प्रधानमंत्री में नाम लेने की भी हिम्मत नहीं है. वहीं बीजेपी की तरफ से राहुल गांधी के हर सवाल का जवाब दिया जा रहा है. लेकिन इन तीन मुद्दों को जिसमें बढ़ते कोरोना, अर्थव्यवस्था और चीन को लेकर वे जमकर निशाना साध रहे हैं.