Rahul Gandhi Attack on Modi Government: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को यूपी के अमेठी पहुंची. यहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि यूपी के किसान, मजदूर, गरीब और छोटे व्यापारी मोदी सरकार की दमनकारी नीतियों से परेशान हैं. उन सभी ने बेरोजगारी, महंगाई और जीएसटी के बारे में हमसे खुलकर बात की. दिल्ली में किसान पुलिसवालों को खाना खिला रहे हैं और पुलिसवाले किसानों को रोक रहे हैं. आखिर किसानों को MSP देने में सरकार को क्या तकलीफ है.
वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस सरकार में करोड़ों की योजनाएं अमेठी के लिए आई थी. मैं पूछता हूं कि जो योजनाएं UPA की सरकार में लाई गई थीं वो आज क्यों बंद हैं? रायबरेली और अमेठी में बीजेपी काम नहीं करना चाहती है। वह कांग्रेस से दुश्मनी निकालने की साजिश कर रही है.
वीडियो देखें:
#WATCH अमेठी: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "किसान दिल्ली जा रहे हैं... आज मैंने फोटो देखी कि किसान पुलिसवालों को खाना खिला रहे हैं और पुलिसवाले किसानों को रोक रहे हैं... किसान क्या मांग रहा है? किसान कह रहा है कि हमें MSP दो। इसमें क्या बड़ी बात है?..." https://t.co/ZHDPIu4s0W pic.twitter.com/wgzHgIUfoe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2024
VIDEO | Here’s what Congress president Mallikarjun Kharge (@kharge) said while addressing a public gathering in UP’s Amethi.
“The Congress government approved projects of more than Rs 1,000 crore here (in UP) but most of the projects stayed stuck. Why was the work not started… pic.twitter.com/UylTrA8Dcq
— Press Trust of India (@PTI_News) February 19, 2024