लोकसभा में बोले राहुल गांधी- पीएम बताएं शीर्ष 50 बैंक डिफॉल्टर्स के नाम, अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार, सदन में जमकर हंगामा

राहुल गांधी ने संसद में बैंकों के लोन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि लूटने वालों पर कार्रवाई हो. सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते हुए यस बैंक मामले में विपक्ष ने हंगामा किया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit-ANI)

यस बैंक संकट (Yes Bank Crisis)  के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को लोकसभा में बैंक डिफॉल्टर्स का मामला उठाया. राहुल गांधी ने संसद में बैंकों के लोन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि लूटने वालों पर कार्रवाई हो. सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते हुए यस बैंक मामले में विपक्ष ने हंगामा किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाया, राहुल गांधी ने पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं कि देश के 50 टॉप विलफुल डिफॉल्टर्स कौन हैं? राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि जिन लोगों ने हिंदुस्तान के बैंकों से चोरी की है उन्हें मैं पकड़-पकड़कर लाउंगा. मैंने उनसे पूछा है कि वह 50 ऐसे लोगों के नाम बताएं लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया. मैं यह जानना चाहता हूं.

इस पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बस इतना बताया कि यस बैंक का हर डिपॉजिट सुरक्षित है. सरकार इस बैंक के रिस्ट्रक्चरिंग के लिए कई कदम उठा रही है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार भगौड़ों पर एक्शन ले रही है. अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी सरकार में लोग पैसा लेकर विदेश भाग गए. हमारी सरकार ने चार लाख 31 हजार करोड़ वसूले है. यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- दाम घटाने थे, लेकिन बढ़ा दिए. 

क्या कहा राहुल गांधी ने-

अनुराग ठाकुर ने कहा, '20 लाख से ज्यादा वाले विलफुल डिफॉल्टर की जानकारी सीआईसी वेबसाइट पर दी जाती है. इसमें छुपाने की कोई बात नहीं है. इन सभी लोगों ने कांग्रेस सरकार के दौरान पैसे लिए थे. वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "2010 से 2014 तक ग्रोस एडवांस दिए गए थे. हमारी सरकार ने इसे कम किया है.

उन्होंने कहा कि ये अपना पाप दूसरों के सिर पर डालना चाहते हैं. सभी डिफॉल्टरों के नाम पढ़कर सुनाने को तैयार हूं और सदन के पटल पर रखने को तैयार हूं. अनुराग ठाकुर ने कहा, सदन के वरिष्ठ सदस्य द्वारा पूछा गया यह सवाल दिखाता है कि उन्हें इस विषय की समझ नहीं है.' इस दौरान ठाकुर ने यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर द्वारा प्रियंका गांधी से पेंटिंग खरीदने को लेकर भी कटाक्ष किया. इस दौरान सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला.

Share Now

\