Punjab Exit Poll Results 2019: ABP न्यूज़ का नया सर्वे- कांग्रेस को 8, बीजेपी गठबंधन को 5 सीट
पंजाब में मुख्य मुकाबला में मुकाबला कांग्रेस और अकाली दल के बीच है

Punjab Exit Poll Results 2019: पंजाब में लोकसभा चुनावों के लिए आज मतदान संपन्न हुआ. इस राज्य में मुकाबला कांग्रेस और अकाली दल के बीच है. सूबे की 13 लोकसभा सीटों के लिए आज सुबह वोटिंग शुरू हुई. क्योंकि आज अंतिम चरण की वोटिंग थी इसलिए एग्जिट पोल के नतीजे आ रहे हैं. तमाम चैनल पर पंजाब के एग्जिट पोल के नतीजे पे आना शुरू हो गए हैं. सूबे में 2017 में विधानसभा चुनाव हुए थे जिसमें कांग्रेस ने बीजेपी-अकाली गठबंधन सरकार को सत्ता से बेदखल किया था. कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री बने थे.

बता दें कि पंजाब में कई स्थानीय मुद्दे प्रमुखता से उठे, जैसे पाकिस्तान के साथ मौजूदा तनाव के कारण सीमा व्यापार बंद होने से करीब चालीस हजार लोगों की रोजी-रोटी पर असर पड़ा है. सीमावर्ती गावों के किसान सीमा पर बाड़ लगने से समस्या का सामना कर रहे हैं क्योंकि उनके खेतों तक उनकी पहुंच मुश्किल हो गई है. बहरहाल, एग्जिट पोल में कांग्रेस को फायदा होता नजर आ रहा है. आइए देखते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े.

आजतक-

बीजेपी+अकाली: 3-5

कांग्रेस: 8-10

आप: 0

ABP-

बीजेपी+अकाली-5

कांग्रेस: 8

आप: 0

अन्य:

News 18-

बीजेपी+अकाली: 2

कांग्रेस: 10

आप: 1

बता दें कि पंजाब में सभी बड़ी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार किया था. कांग्रेस की ओर से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रचार की कमान संभाली थी. वहीं, आम आदमी के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रचार किया. राहुल गांधी और प्रियंका गाँधी ने भी सूबे में प्रचार किया.