लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के चुनाव नतीजे आना शुरू हो गए है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. जम्मू-कश्मीर में बीजेपी का जलवा बरकरार दिख रहा है. पार्टी यहां 2014 का प्रदर्शन दोहराने की स्थिति में दिख रही है. शुरूआती रुझानों में घाटी में कांग्रेस को झटका लगता प्रतीत हो रहा है. घाटी में बीजेपी, कांग्रेस, पीडीपी, जेकेएनसी के बीच कड़ी टक्कर है.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां बीजेपी को 3 सीट, पीडीपी 1 सीट, जेकेएनसी को 1 सीट मिली थी. साल 2019 में आकंड़ों में कुछ बदलाव हो सकता है. हालांकि ये शुरूआती रुझान है. जम्मू कश्मीर की 6 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. नतीजों के लिए सभी को वोटों की गिनती खत्म होने का इंतजार करना होगा.
यहां देखें live रुझान
एग्जिट पोल के आंकड़े.
टाइम्स नाउ-
बीजेपी:00-02
कांग्रेस:00-04
पीडीपी:00
जेकेएनसी:00
अन्य:00
आजतक:
बीजेपी:02-03
कांग्रेस:00-01
पीडीपी:00
जेकेएनसी:00
अन्य:00
ABP-
बीजेपी:02
कांग्रेस:00
पीडीपी:02
जेकेएनसी:02
अन्य:00
बता दें कि बीजेपी द्वारा पीडीपी नीत जम्मू- कश्मीर सरकार से अचानक समर्थन वापस ले लिए जाने के बाद पिछले साल 19 जून को जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगा दिया गया था. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 21 नवंबर को विधानसभा भंग कर दी थी. राज्यपाल शासन के छह महीने बाद राज्य में 19 दिसंबर 2018 को छह महीने के लिए राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया.