पंजाब (Punjab) विधानसभा चुनाव के लिए सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने बीजेपी से हाथ मिला लिया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) और बीजेपी पंजाब के चुनावी मैदान में साथ में दिखेंगी. पंजाब विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर जारी चर्चा के बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के पंजाब चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) से मुलाकात की. पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर ने चन्नी सरकार को निशाने पर लिया, कहा दो महीने में बढ़ा भ्रष्टाचार.
इस मुलाकात के बाद कैप्टन अमरिंदर ने कहा, हम 100 फीसदी जीतेंगे, हम सीट दर सीट देखेंगे (सीट बंटवारे पर) और विनेबिलिटी हमारा मापदंड है. सीट शेयरिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "आज हुई इस वार्ता के बाद मैं कह सकता हूं कि ये तय है कि हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. सीट बंटवारे पर सही समय पर सूचित किया जाएगा.
सीट शेयरिंग की घोषणा बाकी
We are ready and we are going to win this election. The decision on seat sharing will be taken on the seat to seat basis, with winnability being the priority. We are 101% sure of winning this election: Former Punjab CM & Punjab Lok Congress chief Captain Amarinder Singh pic.twitter.com/t36eAmHdrX
— ANI (@ANI) December 17, 2021
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों की वापसी के बाद अमरिंदर सिंह और बीजेपी के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. इससे पहले अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. अब दोनों पार्टियों ने पंजाब में साथ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. हालांकि सीटों को लेकर घोषणा होनी अभी बाकी है.
पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) में इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प होने जा रहा है. एक ओर जहां बीजेपी और कैप्टन अमरिंदर की पार्टी एक साथ दिखाई देगी तो वहीं कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अकाली दस-बसपा का गठबंधन भी मैदान में है.