
BJP Workers Vandalise Unisex Salon in Pune: महाराष्ट्र के पुणे स्थित एक सैलून में जबरदस्त हंगामा हो गया. यहां कोथरुड इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 'लव जिहाद' का आरोप लगाते हुए 'अर्ज़ यूनिसेक्स सैलून' में तोड़फोड़ की और वहां के कर्मचारियों से मारपीट की. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. Free Press Journal की रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सैलून में काम करने वाले युवक अरमान खान पर एक हिंदू लड़की को जबरन इस्लाम कबूल करवाने और शादी करने का आरोप लगाया गया.
बीजेपी कार्यकर्ता उज्ज्वला गौड़ का दावा है कि लड़की को इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया गया और उसे चुप रहने के लिए ₹1 लाख दिए गए.
ये भी पढें: सावरकर से संबंधित मानहानि मामला: पुणे की अदालत ने राहुल गांधी की समन मुकदमा की याचिका मंजूर की
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यूनिसेक्स सैलून में की तोड़फोड़
#WATCH | #Pune: BJP Workers Vandalise Unisex Salon In Kothrud, Assault Staff Over 'Love Jihad' Claim
Read the story by @AnkitShukla5454 on The Free Press Journal.
Link: https://t.co/ERAfLkdwTr#BJP #punenews #Kothrud #Maharashtra #MaharashtraNews pic.twitter.com/tLWC33zNRk
— Free Press Journal (@fpjindia) April 8, 2025
पुलिस ने बताई अलग कहानी
वायरल वीडियो में बीजेपी कार्यकर्ता काले पेंट के साथ सैलून में घुसते, स्टाफ को धमकाते और सैलून बंद करवाते दिख रहे हैं. उन्होंने वहां तोड़फोड़ की और कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की. हालांकि, पुलिस जांच में अब तक कुछ और ही कहानी सामने आई है.
कोथरुड पुलिस कि शुरुआती जांच के मुताबिक, लड़की और अरमान एक साल पहले शादी कर चुके हैं. दोनों एक ही सैलून में काम करते हैं और पीजी रूम में साथ रह रहे थे. किराए की समस्या और काम को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी, जिससे मामला बढ़ गया.
जांच में ऐसा कोई सबूत नहीं
पुलिस ने कहा, "अब तक की जांच में ऐसा कोई तकनीकी सबूत नहीं मिला है, जिससे ये साबित हो कि लड़की को जबरदस्ती कलमा पढ़वाया गया या इस्लाम कबूल कराया गया. लड़की का बयान भी रिकॉर्ड किया गया है. उसने किसी दबाव की बात नहीं कही है. लड़की हिंदू नहीं बल्कि ईसाई धर्म से संबंध रखती है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Disclaimer: यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. लेटेस्टली डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है और न ही किसी की छवि खराब करने का इरादा रखता है.