नई दिल्ली. देश में अर्थव्यवस्था को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस के निशाने पर मोदी सरकार लगातार बनी हुई है. इसे लेकर विपक्ष पूरी तरह हमलावर है.दूसरी तरफ मोदी सरकार के मंत्रियों द्वारा दिए जा रहे विवादित बयानों ने बीजेपी की मुश्किलें और बढ़ा रखी है. अर्थव्यवस्था को लेकर पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अजीबोगरीब बयान दिया. फिर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बयान का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि मोदी सरकार के एक और केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार (Santosh Gangwar) ने नौकरी को लेकर विवादित बयान दे डाला. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि देश में रोजगार (Jobs) की कोई कमी नहीं है. बल्कि देश में योग्य नौजवानों की कमी है. संतोष गंगवार (Santosh Gangwar) यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि उत्तर भारत में अच्छी शिक्षा प्राप्त युवाओं की कमी है. इसी कड़ी में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने एक बार फिर अर्थव्यवस्था और केंद्रीय मंत्री के नौकरी वाले बयान को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मंत्रीजी 5 साल में नौकरियां पैदा नहीं हुईं और जो नौकरियां थीं वो सरकार द्वारा लाई आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं. उन्होंने कहा, नौजवान रास्ता देख रहे हैं कि सरकार कुछ अच्छा करे. प्रियंका ने आगे कहा कि आप उत्तर भारतीयों का अपमान करके बच निकलना चाहते हैं. ये नहीं चलेगा.. यह भी पढ़े-केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार बोले- देश में रोजगार की कमी नहीं, उत्तर भारतीयों में योग्यता की कमी
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा-आर्थिक मंदी के चलते लोगों की नौकरियां छिन रही हैं.
मंत्रीजी, 5 साल से ज्यादा आपकी सरकार है। नौकरियाँ पैदा नहीं हुईं। जो नौकरियाँ थीं वो सरकार द्वारा लाई आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं। नौजवान रास्ता देख रहे हैं कि सरकार कुछ अच्छा करे।
आप उत्तर भारतीयों का अपमान करके बच निकलना चाहते हैं। ये नहीं चलेगा।https://t.co/2f9ZhGmVoT
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 15, 2019
गौरतलब है कि अर्थव्यवस्था को लेकर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) लगातार मोदी सरकार से सवाल कर रही है. इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट सवाल पूछा कि बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के मामले में इतनी Confused क्यों है?