Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता हत्याकांड पर बोली प्रियंका गांधी, परिवार को क्यों नहीं सौंपी पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट?

Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी मर्डर केस पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड की धामी सरकार पर निशाना साधा है और न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. ट्वीट कर उन्होंने कहा कि "उत्तराखंड की अंकिता के साथ दिल दहलाने वाली घटना घटी, लेकिन इतनी बड़ी घटना के बाद भी प्रशासन केवल दिखावटी कार्रवाई तक सीमित है. जरा सोचिए कि अंकिता के मां-बाप पर क्या गुजर रही होगी? परिजनों का सवाल है कि घटना के सबूतों को क्यों मिटाया जा रहा है?" Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग, श्रीनगर में लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रियंका गांधी ने कहा "पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट उन्हें क्यों नहीं दी जा रही है? न्याय का तकाजा कहता है कि सरकार को गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करनी चाहिए. परिजनों की बात सुननी चाहिए. लापरवाही करने वाले लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए व फास्टट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर दोषियों को सजा दी जाए."

ऋषिकेश में अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा, "हम बेटी का अंतिम संस्कार तब तक नहीं करेंगे, जब तक डिटेल्ड पोस्टमार्टम रिपोर्ट पब्लिक नहीं कि जाती' अंकिता के पिता ने सवाल उठाया कि जिस रिसॉर्ट में सबूत थे, प्रशासन ने उसे बुलडोजर से क्यों तोड़ा? ऐसा करके सबूत मिटाए गए हैं."

उत्तराखंड में पूर्व मंत्री के बेटे के रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की मौत पर लोगों का गुस्सा लगातार तीसरे दिन उफान पर है. अंकिता के होम टाउन श्रीनगर में सैकड़ों लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. महिलाओं ने अंकिता के फोटो वाली तस्वीरें उठाकर इंसाफ की मांग की. इससे पहले, शनिवार को नाराज लोगों ने आरोपी पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में आग लगा दी थी. वहीं, शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते समय महिलाओं ने आरोपियों को जमकर पीटा था.