नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को पृथ्वी दिवस (Earth Day) के मौके पर सतत विकास पर ध्यान देने के साथ धरती के कल्याण के लिए काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने ट्वीट किया, "आज पृथ्वी दिवस पर, हम धरती माता को श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं. वर्षों से, यह महान ग्रह अभूतपूर्व विविधता का घर रहा है.
आज हम अपने ग्रह के कल्याण के लिए, सतत विकास पर ध्यान केंद्रित करने और जलवायु परिवर्तन को कम करने के लिए काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं." दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 1970 से पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है.
Today on #EarthDay, we bow in reverence to Mother Earth. For years, this great planet has been home to phenomenal diversity. Today we also reiterate our commitment to work towards the well-being of our planet, focus on sustainable development and mitigating climate change.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2019
बता दें कि आज पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है. अर्थ डे के मौके पर गूगल ने खास डूडल बनाया है. यह Google Doodle धरती के गर्भ से आकाश तक सफर करवाते हुए यूजर को इन स्थानों पर मौजूद अनोखे प्राणी, पक्षी और पेड़-पौधों को दिखा रहा है. अपने एनिमेटेड स्लाइड शो में गूगल ने इनके बारे में स्लाइड्स के माध्यम से कई जानकारियां दी है.