नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर रहे हैं. इस दौरान देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री अपने चेहरे पर मास्क लगाए नजर आए, वहीं पीएम मोदी ने अपने मुंह को गमछे से बांध रखा है. बता दें कि खतरनाक कोरोना वायरस (Coronavirus) से भारत समेत पूरी दुनिया में तबाही मची है.
भारत में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में 1035 मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,447 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत हुई है, जिससे COVID-19 महामारी सेमरने वालों का आंकड़ा 239 पहुंच गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 7,447 मामलों में से 6565 एक्टिव केस हैं.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi holds a meeting via video-conferencing with the Chief Ministers over #COVID19. pic.twitter.com/yd6mdCzukr
— ANI (@ANI) April 11, 2020
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री ओली के साथ कोविड-19 पर चर्चा की
इसके अलावा, 642 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से सर्वाधिक 110 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. शुक्रवार को मुंबई में 12 लोगों की मौत हुई. इसी के साथ राज्य में मौतों का आंकड़ा 110 हो गया. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 1,574 मामलों की पुष्टि हुई है. 188 लोग ठीक हो गए हैं. 110 लोगों की मौत हो गई है.