पीएम नरेंद्र मोदी कानपुर के गंगा घाट पर फिसलकर गिरे, वीडियो वायरल
Screengrab of video showing PM Modi stumbling on stairs | (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली. यूपी के कानपुर दौरे पर आज गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को एक मामूली घटना का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार दोपहर कानपुर में गंगा बैराज की सीढ़ियों पर चढ़ते वक्त अचानक लड़खड़ाकर गिर गए. जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें उठाया. पीएम मोदी के साथ इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) और उत्तराखंड के सीएम  त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद रहे. हालांकि अच्छी बात यह रही है कि उन्हें किसी तरह कोई चोट नहीं लगी.

इस पूरी घटना का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी नेशनल गंगा काउंसिल की पहली मीटिंग के सिलसिले में कानपुर पहुंचे थे. इस दौरान नरेंद्र मोदी ने कानपुर में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की समीक्षा की. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीएम मोदी को सामान्य तरीके से सीढ़ियों पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है. इसी दौरान वह अचानक से फिसल जाते हैं. यह भी पढ़े-पीएम मोदी आज कानपुर दौरे पर, राष्ट्रीय गंगा परिषद की पहली बैठक में होंगे शामिल

पीएम नरेंद्र मोदी कानपुर के गंगा घाट पर फिसलकर गिरे

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय गंगा परिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता की. वह इस महत्वाकांक्षी नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा करने के लिए यूपी के कानपुर में हैं. पीएमओ की तरफ से पहले ही यह जानकारी दी गयी थी कि वह गंगा की सफाई के पहलुओं पर किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे और विचार-विमर्श करेंगे.