President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान आज, NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष से यशवंत सिन्हा आमने-सामने
राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू, राष्ट्रपति भवन व यशवंत सिन्हा (Photo Credits File)

President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज पूरे देश में वोट डालें जाएंगे. जिसको लेकर सभी राज्यों में तैयारी पूरी कर ली गई है. राष्ट्रपति के इस चुनाव में एनडीए से द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) विपक्ष से यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) आमने-सामने हैं. राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट सुबह दस बजे से शाम बजे तक डाले जायेंगे. जिन वोटों की गिनती 21 जुलाई हो की जाएगी. वहीं चुनाव से पहले दोनों नेताओं ने जीत को लेकर अलग-अलग राज्यों का दौरा कर राजनीतिक पार्टियों से वोट के लिए समर्थन मांगा. राष्ट्रपति चुनाव के में जहां द्रौपदी मुर्मू को एनडीए के विधायकों और सांसद वोट करेंगे. वहीं यशवंत सिन्हा को विपक्ष के ही सिर्फ वोट मिलेगे. जिसमें कुछ विपक्ष की पार्टियां  द्रौपदी मुर्मू को ही अपना समर्थन कर रही है. ऐसे में कहा जा रहा है कि विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के मुकाबले एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीतने की संभावना ज्यादा है.

वहीं राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले रविवार को वोटिंग के मॉक ड्रिल के लिए संसद भवन परिसर में बुलाई गई एनडीए सांसदों की बैठक में समर्थन की अपील करते हुए द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि देश भर में आदिवासियों के लगभग 700 समुदाय है. जिनकी कुल आबादी 10 करोड़ से ज्यादा है और वे एक आदिवासी के राष्ट्रपति पद पर नामांकन से बहुत ही ज्यादा प्रसन्न है और उनमें खुशी का माहौल है. उन्होंने कहा कि देश की आधी आबादी ( महिलाएं) में भी उनके नामांकन से उत्साह है. यह भी पढ़े: Presidential Election 2022: OP राजभर, राजा भैया व शिवपाल यादव का द्रौपदी मुर्मू को समर्थन, बसपा भी करेगी सपोर्ट

आपको बता दें कि, राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए सांसदों के 100 प्रतिशत और बिल्कुल सही मतदान सुनिश्चित करने के लिए भाजपा की तरफ से रविवार को एनडीए गठबंधन के सभी सांसदों को मॉक ड्रिल बैठक के लिए संसद भवन बुलाया गया था. इस बैठक के दौरान, भाजपा और एनडीए के सभी घटक दलों के सांसदों ने डमी बैलेट पेपर पर वोट देकर सोमवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में सही तरीके से मतदान करने की प्रैक्टिस की. इस मॉक ड्रिल बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मोदी सरकार के मंत्री और एनडीए के सभी घटक दलों के दोनों सदनों के सांसद शामिल हुए.

विपक्ष के उम्मीदवार सिन्हा की ख़ास अपील:

वहीं विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने मतदान से पहले अपनी अंतिम अपील करते हुए रविवार को कहा कि चुनाव दो उम्मीदवारों की पहचान के बारे में नहीं बल्कि विचारधाराओं और आदर्शों के बारे में है. चुनाव से पहले ट्विटर पर अपना बयान साझा करते हुए सिन्हा ने कहा, "जैसा कि मैंने अपनी सभी बैठकों और मीडिया बातचीत में जोर दिया है, यह चुनाव मैदान में दो उम्मीदवारों की पहचान के बारे में नहीं है, बल्कि उन विचारधाराओं और आदर्शों के बारे में है जिनका वे प्रतिनिधित्व करते हैं."

बता दें कि राष्ट्रपति का चुनाव वोटिंग बैलेट पेपर से की जाएगी. सांसदों को बैलट पेपर पर राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम के आगे अपनी वरीयता दर्ज करना होगा. वोटिंग की गोपनीयता को बरकरार रखने के लिए बैलेट पेपर सीरियल नंबर की बजाए रैंडम तरीके से दिए जाएंगे.