नई दिल्ली, 14 अगस्त. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित पाए जाने के बाद देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Former President Pranab Mukherjee) अस्पताल में भर्ती हैं. प्रणब दा का अस्पताल में इलाज चल चल रहा है दूसरी तरफ उनके स्वास्थ से जुड़ी खबरें लगातार सामने आ रही है. इसी बीच उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी (Abhijit Mukherjee) ने प्रणब मुखर्जी के सेहत को लेकर जानकारी दी है. अभिजीत ने कहा कि जरूरी स्वास्थ्य मापदंड स्थिर है.
अभिजीत मुखर्जी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 96 घंटे के ऑब्जरवेशन का समय खत्म हो गया है. मेरे पिता के महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर बने हुए हैं और वे एक्सटर्नल उत्तेजनाओं और उपचार का जवाब दे रहे हैं. मुखर्जी (84) को सोमवार को आर्मी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. यह भी पढ़ें-Pranab Mukherjee Death Rumours: प्रणब मुखर्जी के निधन की उड़ी अफवाह, बेटे अभिजीत और बेटी शर्मिष्ठा ने कहा-ये झूठ, वो अभी भी वेंटिलेटर पर
ANI का ट्वीट-
96-hour observation period ends today. My father's vital parameters continue to remain stable and he is responding to external stimuli & treatment: Abhijit Mukherjee, Son of former President Pranab Mukherjee on his father's health. pic.twitter.com/SyBqcCMEdE
— ANI (@ANI) August 14, 2020
वहीं इससे पहले आज सुबह खबर आई कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक लेकिन स्थिर बनी हुई है. इसके साथ ही वह अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. राजधानी दिल्ली स्थित सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल की तरफ से हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है.