पणजी. गोवा विधानसभा के अध्यक्ष प्रमोद पांडुरंग सावंत राज्य में भाजपा-नीत गठबंधन सरकार के नए मुख्यमंत्री के तौर पर आज (सोमवार को) की देर शाम शपथ लेंगे. उन्हें राज्यपाल मृदला सिन्हा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. एक वरिष्ठ भाजपा (BJP) नेता ने यह जानकारी दी. प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) का महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) और गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने समर्थन किया है. सूत्रों ने कहा कि गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई को उप-मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. प्रमोद सावंत फ़िलहाल गोवा विधानसभा के स्पीकर है.
प्रमोद सावंत उत्तरी गोवा के सैनक्वलिम विधानसभा सीट से विधायक थे. सावंत एकमात्र बीजेपी (BJP MLA) विधायक हैं जो आरएसएस कैडर से आते हैं. पेशे से आयुर्वेदिक चिकित्सक सावंत को मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के करीबियों में से एक माना जाता है. प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षण गोवा में बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं. यह भी पढ़े-गोवा के विधानसभा स्पीकर प्रमोद सावंत बन सकते हैं राज्य के नए CM, 2 बजे हो सकता है बड़ा ऐलान
BJP President Amit Shah,Union Minister Nitin Gadkari and BJP Goa MLAs including Pramod Sawant arrive at a Hotel in Panaji for a meeting pic.twitter.com/Wu1DSmE2c2
— ANI (@ANI) March 18, 2019
मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के रविवार शाम को निधन के बाद से ही, बीजेपी गठबंधन सरकार बनाने और मुख्यमंत्री के नाम पर आम सहमति तक पहुंचने के लिए अपने संभावित राजनीतिक सहयोगियों से बातचीत कर रही है.
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन पहुंचे थे. गोवा की 36 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस के 14 विधायक हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के पास 12 विधायक हैं.