संसद में नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' बताना प्रज्ञा सिंह ठाकुर को पड़ा भारी, बीजेपी ने लिया एक्शन- रक्षा समिति से हटाया नाम
प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) पर पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें संसद की रक्षा सलाहकार समिति से हटा दिया है. साथ ही इस सत्र में उन्हें संसदीय दल की बैठकों में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) से बताया, हमने तय किया है कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रक्षा सलाहकार समिति हटाने का फैसला किया है और इस सत्र में उन्हें संसदीय दल की बैठकों में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रज्ञा सिंह के इस बयान पर कहा, संसद में उनका कल का बयान निंदनीय है. बीजेपी कभी भी इस तरह के बयान या विचारधारा का समर्थन नहीं करती है.

बता दें कि बुधवार को प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' बताए जाने के बाद उनके खिलाफ पार्टी ने यह एक्शन लिया है. प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान की राजनीतिक पार्टियों सहित बॉलीवुड सितारों ने भी निंदा की. यह कोई पहला मौका नहीं है जब प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया है. उन्होंने कई मौकों पर खुले तौर पर महात्मा गांधी का अपमान भी किया है. प्रज्ञा ठाकुर अपने इन बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहती हैं.

यह भी पढ़ें- प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को संसद में भी बताया देशभक्त, विवाद बढ़ने के बाद दी ये सफाई. 

प्रज्ञा ठाकुर पर बीजेपी ने लिया एक्शन-

प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरएसएस और बीजेपी को निशाने पर लिया, उन्होंने कहा, वह जो कह रही हैं, वह आरएसएस और बीजेपी का दिल है, मैं क्या कह सकता हूं? इसे छिपाया नहीं जा सकता. मुझे उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करने के लिए अपना समय बर्बाद करने की आवश्यकता नहीं है.

प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया, आतंकवादी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को देशभक्त कहती है. भारत की संसद के इतिहास में एक दुखद दिन.

राहुल गांधी का ट्वीट- 

लोकसभा चुनाव के दौरान भी प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे एक देशभक्त थे, हैं और हमेशा रहेंगे. उन्हें आतंकवादी कहने वाले लोगों को अपने गिरेहबान में झांकना चाहिए. प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान की हर तरफ निंदा हुई थी, इसके लिए बीजेपी ने उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा.

प्रज्ञा सिंह ठाकुर के इस बयान पर पीएम मोदी ने भी नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा है कि महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे को लेकर जो भी बातें की गईं हैं, ये बातें पूरी तरह से घृणा के लायक हैं. सभ्य समाज के अंदर इस प्रकार की बातें नहीं चलती हैं.