Maharashtra Assembly Election: पूजा खेडकर के पिता लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, बीजेपी की तरफ से चुनाव में उतरने की जताई इच्छा

महाराष्ट्र में अभी कुछ ही दिनों में विधानसभा के चुनाव होनेवाले है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है, अब ऐसे में विवादित आईएएस पूजा खेडकर के पिता पूर्व आईएएस अधिकारी दिलीप खेडकर ने भी चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू की है.

Credit-(ANI)

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में अभी कुछ ही दिनों में विधानसभा के चुनाव होनेवाले है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है, अब ऐसे में विवादित आईएएस पूजा खेडकर के पिता पूर्व आईएएस अधिकारी दिलीप खेडकर ने भी चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

जानकारी के मुताबिक़ दिलीप खेडकर इन्होने फिर एक बार विधानसभा के चुनाव में उतरने की तैयारी शुरू की है.  शेवगांव पाथर्डी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की जानकारी उन्होंने दी है. ये भी पढ़े:UPSC के पास मुझे अयोग्य ठहराने का अधिकार नहीं, HC में पूजा खेडकर ने खुद पर लगे आरोपों को नकारा

खेडकर ने जानकारी देते हुए बताया की 'लोकसभा चुनाव में भले ही मेरी हार हुई हो, बावजूद इसके जो स्थापित नेता है, उनकी हार मेरी वजह से हुई है, ऐसा उन्हें लग रहा है, जिसके कारण विभिन्न तरीकों से मुझे और मेरे परिवार को तकलीफे देने का प्रयास किया गया. मुझे राजनीति से समाप्त करने का प्रयास भी किया इसके बावजूद मैं विधानसभा का चुनाव लडूंगा.

इस दौरान खेडकर ने कहा की आनेवाले इलेक्शन में वे बीजेपी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ना चाहते है. बीजेपी ने उम्मीदवारी नहीं दी तो उनके पास दूसरी पार्टियों के भी ऑफर है, ऐसा दावा भी खेडकर ने किया है. आनेवाले दिनों में खेडकर कौन सी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे , ये देखना दिलचस्प होगा.

 

Share Now

\