Polls Of Poll: महाराष्ट्र और हरियाणा में फिर बीजेपी की वापसी का अनुमान, कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष का हो सकता है सूपड़ा साफ
बीजेपी में एग्जिट पोल को लेकर खुशी ( फाइल फोटो )

महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा (Maharashtra and Haryana Assembly Election 2019) का मतदान खत्म हो गया. इसी के साथ अगल-अलग चैनलों का एग्जिट पोल भी आना शुरू हो गया. अगर एग्जिट पोल (Exit Poll) पर नजर डालें तो एक बार फिर से दोनों राज्यों में बीजेपी भारी नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है. विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2019) के परिणाम तो वैसे 24 ऑक्टोबर को सामने आएगा. लेकिन एग्जिट पोल (Exit Poll) ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं खुश तो जरुर कर दिया है. हरियाणा में जहां 65 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं पीटीआई की खबर के मुताबिक महाराष्ट्र में 63 प्रतिशत वोट पड़े. इस एग्जिट पोल के बाद अब कांग्रेस को आशा है कि चुनाव के परिणाम जो आएंगे वो उनके पक्ष में होगा.

बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों के लिए सोमवार को मतदान हुआ है. राज्य में बीजेपी-शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन आमने-सामने है. महाराष्ट्र में ठाकरे परिवार की तरफ से पहली बार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे है. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी हरियाणा में सत्ता वापसी की उम्मीदें जग गई हैं. अगर एग्जिट पोल नजर डालें तो बीजेपी के खाते में जाने वाली सीटों की संख्या इस तरह से है.

यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: ठाणे में बीएसपी नेता सुनील खांबे ने मतदान केंद्र पर मचाया हंगामा, EVM मुर्दाबाद के लगाए नारे- फेंकी स्याही

रिपब्लिक-जन के एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी: 135-142, शिवसेना: 81-88, कांग्रेस: 20-24, एनसीपी: 30-35, अन्य: 8-12 सीट मिल सकता है. वहीं हरियाणा में बीजेपी: 52-63, कांग्रेस: 15-19, INLD: 0-1, जेजेपी: 5-9, अन्य: 7-9 मिल सकते हैं.

NEWS18-IPSOS Exit Poll Results के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन को 243 सीटें, कांग्रेस-एनसीपी- 39 और अन्य- 06 सीटें मिल सकती हैं. वहीं हरियाणा में बीजेपी- 75, कांग्रेस- 10, INLD- 00, जेजेपी- 02 और अन्य- 03 सीटें मिल सकती हैं.

ABP न्यूज एग्जिट पोल के मुताबिक, यहां बीजेपी को बढ़त मिलती नजर आ रही है. महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना: 204 (46 प्रतिशत वोट), कांग्रेस-एनसीपी: 69 (37 प्रतिशत वोट), अन्य: 15 (17 प्रतिशत वोट) मिल सकते हैं, वहीं हरियाणा में बीजेपी- 72, कांग्रेस- 8 और अन्य को 10 सीटें मिल सकती हैं.

आजतक-Axis एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना: 166-194 सीटें, कांग्रेस-एनसीपी: 72-90 और अन्य: 22-34 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

बता दें कि ये सिर्फ एग्जिट पोल के अनुमान है और असली नतीजे गुरुवार 24 अक्टूबर को आएंगे. उससे पहले एग्जिट पोल के अनुमान ने फिर से सियासी गहमागहमी मच गई है. अब सभी की नजरें फाइनल रिजल्ट पर है क्योंकि उसके ही बाद स्पष्ट होगा कि दोनों राज्यों की जनता किस पार्टी और नेता पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है.