![पीएम नरेंद्र मोदी ने 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदवारी पर लगाया नारा, कहा 'अबकी बार, ट्रंप सरकार' पीएम नरेंद्र मोदी ने 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदवारी पर लगाया नारा, कहा 'अबकी बार, ट्रंप सरकार'](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/09/EFG0GkhWkAEJP7F-1-380x214.jpg)
ह्यूस्टन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यहां 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप को 2020 में पुन: निर्वाचित करने के लिए रविवार को लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा 'अबकी बार, ट्रम्प सरकार'. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी 50,000 भारतीय-अमेरिकियों के जनसमूह वाले इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
कार्यक्रम में मोदी और ट्रम्प मजबूती से एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए ढोल-नगाड़ों की आवाज और दर्शकों के जोश के बीच मंच पर पहुंचे. कई दर्शकों ने 'हाउडी मोदी' (Howdy Modi) लिखी टी-शर्ट पहन रखी थी.
#WATCH PM Narendra Modi: We in India have connected well with President Trump, the words of candidate Trump, 'Ab ki baar Trump sarkar', rang loud and clear. pic.twitter.com/9WPq9w7eKf
— ANI (@ANI) September 22, 2019
Memorable moments from #HowdyModi when PM @narendramodi and @POTUS interacted with a group of youngsters. pic.twitter.com/8FFIqCDt41
— PMO India (@PMOIndia) September 23, 2019
ट्रम्प का स्वागत करते हुए मोदी ने कहा, "पहले भी हमारे बीच कुछ मुलाकातें हुई है और हर बार वह गर्मजोशी, मित्रतापूर्वक, ऊर्जावान तरीके से मिलते हैं तथा उन तक आसानी से पहुंच रहती है. मैं नेतृत्व और अमेरिका के लिए उनकी चाहत की भी प्रशंसा करता हूं."