PM Narendra Modi ने अस्पताल में भर्ती Sourav Ganguly को फोन कर ली सेहत की जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को फोन कर उनके सेहत के बारे में जानकारी ली. सौरव गांगुली ने बताया कि अब वे बेहतर महसूस कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने सौरव गांगुली से पहले उनकी पत्नी डोना गांगुली से फोन पर बात की थी. पीएमओ सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और सौरव गांगुली के बीच आज सुबह के समय बातचीत हुई.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली शनिवार से अस्पताल में भर्ती हैं. वह घर में सुबह के समय वर्कआउट कर रहे थे. इस दौरान सीने में तेज दर्द होने पर उन्हें कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल ले जाया गया था. जहां पता चला कि उन्हें हल्का दिल का दौरा पड़ा था.

यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | बायो बबल का कथित उल्लंघन : पांच भारतीय क्रिकेटर पृथकवास में, जांच शुरू, बीसीसीआई खिलाड़ियों के साथ

डॉक्टरों ने सौरव गांगुली की एंजियोप्लास्टी करने के बाद दिल की नसों में स्टेंट डाला. भर्ती होने के बाद से ही सौरव गांगुली का स्वास्थ्य में सुधार आया है. अस्पताल में भर्ती होने के दिन शनिवार को ही गृहमंत्री अमित शाह ने सौरव गांगुली की पत्नी डोना को फोन कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी.

इसके बाद अब आज रविवार को सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोना गांगुली से फोन पर पहले बात की और इसके बाद उन्होंने सौरव गांगुली से उनके सेहत के बारे में अपडेट लिया.