प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे गुजरात, गांधीनगर में अपनी मां हीरा बा से मुलाकात की
पीएम मोदी अपनी मां के साथ (Photo Credits: ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Vijay Rupani) समेत अन्य नेताओं ने किया. अहमदाबाद (Ahmedabad) से निकल कर पीएम मोदी ने अपनी मां हीरा बा (Heera Ba) से गांधीनगर (Gandhinagar) स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. पीएम मोदी की उनकी मां के साथ मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी को उनकी मां आशीर्वाद दे रही हैं और कुछ खिला रही हैं.

बता दें कि पीएम मोदी अपने गुजरात दौरे के दौरान गुरुवार को केवडिया में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पीएम मोदी गुरुवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती पर गुजरात के केवडिया में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. यह भी पढ़ें- गुजरात: प्रधानमंत्री मोदी की मां हीरा बा से मिले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जाना उनका हाल.

इसके साथ ही पीएम मोदी ‘एकता दिवस परेड’ में भाग लेंगे, एक प्रौद्योगिकी प्रदर्शन स्थल का दौरा करेंगे और केवडिया में लोक सेवा के परिवीक्षाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. 2014 से हर साल 31 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. इस दिन हर वर्ग के लोग ‘रन फॉर यूनिटी’ (एकता दौड़) में भाग लेते हैं.

पीएम मोदी गुरुवार सुबह नर्मदा जिले के केवडिया पहुंचेंगे, जहां वह सबसे पहले सरदार सरोवर बांध के पास स्थित 182 मीटर ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ स्थल जाएंगे और भारत के लौह पुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. दुनिया की सबसे ऊंची सरदार पटेल की इस प्रतिमा का उद्घाटन पीएम मोदी ने पिछले साल 31 अक्टूबर को किया था.