गांधीनगर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. शनिवार को राष्ट्रपति कोविंद गांधीनगर (Gandhi Nagar) पहुंचे और रविवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मां हीरा बा (Heera Ba) से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पहुंचे. राष्ट्रपति कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद ने गांधीनगर के रायसन गांव में स्थित आवास पर हीरा बा से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने उनका हाल जाना. इस मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करके उन्होंने लिखा- राष्ट्रपति कोविंद ने गुजरात के गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा से मुलाकात की. राष्ट्रपति ने उन्हें अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी.
हीरा बा से मिलने के बाद राष्ट्रपति ने उनका हाल जाना और उनके आवास पर करीब आधे घंटे का समय बिताया. बता दें कि पीएम मोदी की मां हीरा बा गांधीनगर के रायसन स्थित घर में अपने सबसे छोटे बेटे के साथ रहती हैं. हीरा बा से मिलने के बाद वे कोबा के पास स्थित महावीर जैन की आराधना केंद्र पर पहुंचे, जहां आचार्य श्री पद्मसागर सुरिजी ने उन्हें आशीर्वाद दिया. यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कॉर्प्स ऑफ आर्मी एयर डिफेंस को कलर्स पुरस्कार सौंपा
हीरा बा से मिले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद-
President Kovind met Hira Baa, mother of Prime Minister Shri Narendra Modi in Gandhinagar, Gujarat. The President conveyed his best wishes for her good health. pic.twitter.com/pXba8satJ3
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 13, 2019
गौरतलब है कि शनिवार को ही राष्ट्रपति कोविंद अपनी पत्नी के साथ दो दिवसीय दौरे के लिए गुजरात पहुंचे थे और गांधीनगर के राजभवन में रात में ठहरे. गुजरात के बाद मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति कोविंद अपने इस दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और फिर वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.