राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को ओडिशा के गंजम जिले के गोपालपुर में कॉर्प्स ऑफ आर्मी एयर डिफेंस को प्रतिष्ठित प्रेसिडेंट्स कलर्स अवार्ड प्रदान किया. राष्ट्रपति का कलर्स पुरस्कार सशस्त्र बलों के दल को दिया जाने वाला सर्वोच्च सैन्य सम्मान है. यह पुरस्कार युद्ध और शांति, दोनों स्थिति में देश की असाधारण सेवा के लिए दिया जाता है. इस दौरान राष्ट्रपति को एक प्रभावशाली परेड की शुरुआत में राष्ट्रीय सलामी दी गई.
राष्ट्रपति कोविंद ने अपने संबोधन में देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने और विशेष रूप से वायुरक्षा के लिए कॉर्प्स ऑफ आर्मी एयर डिफेंस की शानदार विरासत को याद किया. इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही आम नागरिक भी मौजूद रहे. वहीं ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने भी मौजूदगी दर्ज कराई.
सूत्रों ने बताया कि द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान वायु रक्षा सैनिकों ने बर्मा अभियान, इंफाल और कोहिमा की घेराबंदी, रंगून की पुन: स्थापना और अराकान के ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी को नया भारत बनाने के लिए मिला निर्णायक जनादेश: राष्ट्रपति कोविंद
सूत्रों ने कहा कि इसके साथ ही इन सैनिकों ने म्यित्कियिना, हांगकांग, सिंगापुर, मलाया, बहरीन, इराक और फारस के अभियानों में भाग लिया और कई वीरता पुरस्कार जीते.