महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शुक्रवार शाम को पुणे एयरपोर्ट (Pune Airport) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगवानी की. इस दौरान वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) भी मौजूद थे. बता दें कि पिछले महीने उद्धव ठाकरे द्वारा भारतीय जनता पार्टी (BJP) से रिश्ता खत्म करने और कांग्रेस (Congress) व एनसीपी (NCP) के समर्थन से महाराष्ट्र में शिवसेना (Shiv Sena) की अगुवाई वाली सरकार का गठन करने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी.
पीएम मोदी पुणे में हो रहे पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करने के बाद उद्धव ठाकरे मुंबई (Mumbai) रवाना हो गए. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में फिर आ सकता है सियासी भूकंप, बीजेपी के कई विधायक बदल सकते हैं पाला- रिपोर्ट.
Maharashtra: PM Narendra Modi reached Pune to attend Conference of Director Generals & Inspector Generals of Police on 7&8 Dec. Home Minister Amit Shah, Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari, CM Uddhav Thackeray and Former CM Devendra Fadnavis welcomed him at the airport. pic.twitter.com/kqvSZtBhnb
— ANI (@ANI) December 6, 2019
उल्लेखनीय है कि अमित शाह ने शुक्रवार को पुणे में देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया. भारतीय विज्ञान शिक्षा व अनुसंधान संस्थान के परिसर में शुक्रवार को यह तीन दिवसीय सम्मेलन शुरू हुआ.