भारत-नेपाल तेल पाइपलाइन का हुआ उद्घाटन, पीएम मोदी ने कहा- रिकॉर्ड समय में पूरी हुई यह परियोजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नेपाल (Nepal) के पीएम केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंगलवार को मोतिहारी-अमलेखगंज तेल पाइपलाइन (Motihari-Amlekhganj Petroleum Product Pipeline) का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह बहुत संतोष का विषय है कि दक्षिण एशिया (South Asia) की यह पहली क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम पाइपलाइन रिकॉर्ड समय में पूरी हुई है. उन्होंने कहा कि जितनी अपेक्षा थी, उससे आधे समय में यह बन कर तैयार हुई है. इसका श्रेय आपके नेतृत्व को, नेपाल सरकार के सहयोग को और हमारे संयुक्त प्रयासों को जाता है.

पीएम मोदी ने कहा कि साल 2015 के भूकंप (Earthquake) के बाद जब नेपाल ने पुनर्निर्माण का बीड़ा उठाया, तो भारत ने पड़ोसी और निकटतम मित्र के नाते अपना हाथ सहयोग के लिए आगे बढ़ाया. मुझे बहुत खुशी है कि नेपाल के गोरखा (Gorkha) और नुवाकोट जिलों में हमारे आपसी सहयोग से फिर से घर बसे हैं. यह भी पढ़ें- नेपाल में उत्तर कोरियाई लोगों की बढ़ती गतिविधियों से अमेरिका चिंतित.

गौरतलब है कि कुल 70 किलोमीटर लंबी मोतिहारी-अमलेखगंज तेल पाइपलाइन परियोजना का सबसे पहले साल 1996 में प्रस्ताव किया गया. हालांकि, परियोजना को वास्तविक रूप पीएम मोदी की 2014 में हुई काठमांडू यात्रा के बाद देना शुरू हुआ. दोनों सरकारों ने अगस्त 2015 में परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर समझौता किया था. हालांकि 2015 में भूकंप और दक्षिणी सीमा पर आपूर्ति बाधा के कारण परियोजना निर्माण में देरी हुई. अंतत: परियोजना का निर्माण कार्य पिछले साल अगस्त में शुरू हुआ.